About us

1.HALLA BOL NEWS LIVE का उदेश्य व संकल्प क्या है?

HALLA BOL NEWS LIVE का उदेश्य हर खबर पर नज़र व संकल्प जन जन तक पहुंच है। साथ ही आधुनिक ग्लोबल विलेज मीडिया के क्षेत्र में नंबर वन बनना है। साथ ही सत्य निष्पक्ष खबरों को जन-जन तक पहुचाने के साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना और समाज को बेरोजगारी, अत्याचार, भ्रष्टाचार मुक्त कराना है।
2.HALLA BOL NEWS LIVE को ज्वाइन क्यो करें?

यदि HALLA BOL NEWS LIVE को फ्री ज्वाइन करते है तो आपके आस पास की हर छोटी बड़ी खबर सीधे आपके मोबाइल स्क्रीन पर फलैश होकर दिखाई देंगी और ऐसी खबर जो आपके क्षेत्र की हो जो आपके जानकारी में हो पर फ्लैश ना हुई हो तो उसे भी तुरंत लॉगिन करके अपलोड कर सकते है वह न्यूज़ फ्लैश होकर लाखो लोगो को दिखाई देगा यदि आपकी न्यूज़ लोगो ने पसंद किया और आपको फॉलो किया तो आपको फ्री रिपोर्टर बनने का मौका भी मिलेगा।
3.HALLA BOL NEWS LIVE को फ्री ज्वाइन कैसे करें?

अपने मोबाईल के प्ले स्टोर में जाकर लिखे या HALLA BOL NEWS LIVE में ऐप दिखाई देगा उसे डाऊनलोड कर ओपेन करे सबसे ऊपर फ्री ज्वाइन पर क्लिक करें एक बाक्स खुलेगा। जिसने आपको ऐप डाऊनलोड करने के लिए लिंक भेजा है या सलाह दिया है ऐडवाईजर मोबाईल नंबर में उनका मोबाईल नंबर लिखे और बाकि में अपना डिटेल लिखे और एड्रेस सेलेक्ट कर सबमिट कर दे एक फ्री ज्वाइन ओटीपी आयेगा उसे लिख पुनः सबमिट कर दे एक बॉक्स खुलेगा जँहा ऊपर आपके नाम के साथ आपको आपकी आईडी दिखाई देगा बधाई हो अब आप HALLA BOL NEWS LIVE को फ्री ज्वाइन कर चुके है। स्क्रीन पर आपके तमाम प्रश्नों के उत्तर दिखाई देंगे उसे ध्यान पूर्वक पढ़े और सीखे। जो बेरोजगारी भगाने व सफलता पाने का महामन्त्र है।
4.जूम ट्रेनिंग कब होता है ?

प्लान के सभी प्रश्नों को पढ़ने के बाद भी आपके दिमाग कुछ प्रश्न रह गए हो जिनके उत्तर आपको ना मिले होतो प्रेस के सीईओ या सीआई या चीफ एडिटर मितेश कुमार सिन्हा प्रत्येक रविवार को दिन में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व साम को 4 बजे से 6 बजे तक ज़ूम ऐप पर ट्रेनिंग देते है। अपने मोबाइल में ज़ूम ऐप को डाउनलोड करके ज्वाइन करें।यदि आपका प्रश्न उचित रहा तो आपको कनेक्ट कर आपके प्रश्न का उत्तर चीफ द्वारा दिया जायेगा।
5.प्रेस का बैंक डिटेल्स क्या है?

ब्रांच सेठ वाली गली फर्रुखाबाद AC No- 27258100012103
IFSC-BARBOBLYFKD बैंक ऑफ़ बड़ोदा बैंक खातों के अतिरिक्त HALLA BOL NEWS LIVE से संबंधित किसी भी प्रकार की धनराशि किसी अन्य खातों में जमा ना करें अन्यथा किस भी प्रकार की आर्थिक छति के सिर्फ आप जिम्मेदार होंगे।
6.ट्रेनिंग कब और कैसे होता है?

कंट्री इंचार्ज- प्रत्येक माह के 2 तारीख को अपने स्टेट इंचार्ज को ट्रेनिंग देते है। स्टेट इंचार्ज- प्रतेक माह के 4 तारीख को अपने डिस्ट्रिक इंचार्ज को ट्रेनिंग देते है। डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज- प्रतेक माह के 6 तारीख को अपने रिपोर्टिंग इंचार्ज को ट्रेनिंग देते है। रिपोर्टिंग इंचार्ज- प्रतेक माह के 8 तारीख को अपने क्षेत्र के एरिया इंचार्ज को ट्रेनिंग देते है। एरिया इंचार्ज- प्रतेक माह के 10 तारीख को अपने सब्सक्राइबर को ट्रेनिंग देते है। सभी पदाधिकारियों को ट्रेनिंग के उपरांत अटेंडेंस विडियो व ग्रुप फोटो अपने आईडी द्वारा HALLA BOL NEWS LIVE ऐप पर अपलोड करेने है। जो लगातार 3 ट्रेनिंग नहीं देगा उसका रैंक बंद हो जायेगा।
7.रिपोर्टर की गुण एवं योग्यतायें क्या होती है?

एक अच्छे रिपोर्टर के अंदर समाचार को समझने की क्षमता होनी चाहिए। रिपोर्टिंग के लिए भाषा पर अधिकार होना चाहिये। रिपोर्टर की भाषा सरल होनी चाहिए। जो कम से कम शब्दों में बहुत कुछ लिख सके। प्रत्येक विषय का सामान्य ज्ञान होना भी जरूरी है। आजकल अनेक विश्वविद्यालय और निजी संस्थानों द्वारा पत्रकारिता और जनसंचार के कोर्स कराए जाते हैं। कोर्स के कारण पत्रकारिता में प्रवेश आसान हो जाता है।
8.खबर कैसे लिखे?

किसी भी पूर्ण खबर को लिखने के लिए तथ्यों का अन्वेषण करना जरूरी होता है। छह ककार /कब, कहा, क्या, किसने, क्यों, कौन और कैसे का उत्तर जानकर ही खबर लिखना चाहिए। इसके लिए रिपोर्टर को अध्ययनशील होना चाहिये।
9.भ्रामक खबर से कैसे बचे?

रिपोर्टर को किसी भी चीज को ज्यों का त्यों स्वीकार नहीं करना चाहिये। उसे जो भी तथ्य मिल रहे हैं, प्रकाशित करने से पहले उनकी गहन छानबीन कर लेनी चाहिये, जिससे कि बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे। रिपोर्टर के सामने कई बार ऐसी स्थितियां आती हैं, जब कुछ प्रभावशाली लोग समाचार को अपने स्तर से लिखवाने के लिए दबाव बनाते हैं। या फिर ऐसे तथ्य देते हैं, जो भ्रामक और गलत होते हैं। इस स्थिति में रिपोर्टर को बेहद सावधानी से कार्य करना होता है।
10.समाचार पत्र का इतिहास क्या है?

मुद्रण का इतिहास 175 र्इस्वी के आस-पास तक जाता है। चीन में इस काल के ठप्पे से मुद्रित कुछ पुरावशेष मिले हैं। लेकिन धातु के टाइप अक्षरों का विकास होते-होते लगभग साढे़ बारह सौ वर्ष और बीत गए। जर्मनी में धातु के टाइप के जरिए छपार्इ की शुरूआत 1450 र्इस्वी में हुर्इ। 1466 में फ्रांस, 1477 में इंग्लैण्ड और 1495 में पुर्तगाल तक यह कला पहुंच चुकी थी। भारत में मुद्रण कला पुर्तगाल के र्इसार्इ धर्म प्रचारकों के साथ 1550 में गोवा पहुंची। लेकिन इसका विधिवत विकास 1778 में कोलकाता में पहला प्रेस खुलने के बाद ही होना शुरू हुआ। चीन से ‘पेकिंग गजट’ और नीदरलैंड के ‘न्यूजाइटुंग’ (1526) को समाचार पत्रों का प्रारम्भिक रूप माना जा सकता है।
11.ग्लोबल विलेज क्या है?

इक्कीसवीं सदी की हमारी दुनिया आज इतनी छोटी हो गई है कि इसे ग्लोबल विलेज कहा जाने लगा है। दुनिया को इतना छोटा बनाने का काम जिस अकेली चीज ने सबसे ज्यादा किया है उसे कहते हैं, सूचना तकनीक। क्षण भर में इंटरनेट के जरिए, फोन के जरिए आप दुनिया के किसी भी दूसरे कोने में बैठै व्यक्ति से बातें कर सकते हैं। उस तक समाचार पहुंचा सकते हैं, उसका समाचार जान सकते हैं। लेकिन संचार क्रान्ति की इस मंजिल तक पहुँचने की एक लम्बी यात्रा रही है। संचार के इतिहास में यह सोशल मीडिया एक बड़ी घटना है जो आधुनिक मीडिया का जन्मदाता है। जिसका मुख्य श्रेय गूगल, यूट्यूब, फेसबुक, ट्यूटर इत्यादि को जाता है।
12.न्यू मीडिया क्या है

ऐसे माध्यम जिसके द्वारा खबरों को कभी भी अपने मन मर्जी द्वारा पढ़ा देखा जा सके उसे न्यू मीडिया कहेते है जैसे यूट्यूब, व्हाट्सऐप , फेस बुक, ट्यूटर इत्यादि
13.न्यूज़ क्या है

न्यूज़ अंग्रेजी के NEWS सब्द से बना है जिसका अर्थ है N से नार्थ E ईस्ट W से वेस्ट S से साऊथ अर्थात उत्तर, पूरब,पश्चिम, दक्षिण चारो दिशाओ के खबरों का संकलन न्यूज़ कहलाता है
14.प्रेस क्या है

प्रेस अंग्रेजी के PRESS शब्द से बना है जिसका शाब्दिक अर्थ P से PUBLIC, R से RELATED, E से EMERGENCY, S से SOCIAL, पुनः S से SERVICE होता है जिसका सम्पूर्ण शाब्दिक अर्थ जनता से सम्बंधित आकस्मिक सामाजिक सेवा को प्रेस कहते है।
15.रिपोर्टर का अर्थ क्या है?

किसी भी घटना का अवलोकन कर उसे कम से कम शब्दों में, सरल भाषा में लिख कर प्रस्तुत करने को रिपोर्टिंग कहा जाता है तथा जो व्यक्ति इस कार्य को करता है उसे रिपोर्टर कहते हैं।
16.लाइनर कैसे बने?

लाइनर बनने के लिए आपको अपने गांव की हर छोटी बड़ी खबर अपलोड करनी होगी साथ ही अपने एरिया के सभी सब्सक्राइबर को विज्ञापन देने के लिए प्रेरित करना होगा जिसपर आपको 5 प्रतिशत कमीशन मिलेगा आपकी मासिक विज्ञापन टारगेट 500 रुपये होगा या वार्षिक विज्ञापन टारगेट 10000 रुपये होगा।
17.स्ट्रिंगर क्या होता है

स्ट्रिंगर लाइनर से थोड़ा अधिक सुविधा प्राप्त संवाददाता होता है। यह भी पूर्णकालिक पत्रकार नहीं होता। समाचार पत्र इसे प्रतिमाह एक निष्चित पारिश्रमिक देते हैं। इन्हें ‘रिटेनर’ भी कहा जाता है।
18.प्रभारी/संवाददाता क्या होते है?

प्रभारी/संवाददाता जिला मुख्यालयों, प्रदेश मुख्यालयों, देश मुख्यालयों पर पूर्णकालिक प्रतिनिधि या पत्रकार के रूप में रखे जाते हैं। जिनका मुख्य कार्य खबरों का संकलन कराना, विज्ञापन मंगाना व जूनियर प्रभारी/संवाददाताओ को ट्रेनिंग देना होता है।
19.बीट क्या होता है?

वर्तमान में बढती व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते हर बीट के लिए अलग-अलग रिपोर्टर रखा जा रहा है। संबंधित बीट की प्रत्येक छोटी-बडी खबरों की कवरेज करना संवाददाता की जिम्मेदारी बन जाती है। प्रतिद्वंदी अखबारों से आगे रहने के लिए ब्रेकिंग न्यूज का क्रेज बढा है। इसलिए रिपोर्टर को अपने बीट पर विषेश ध्यान रखना होता है।
20.कार्ड या पद कैसे निरस्त होगा?

यदि आप कार्ड का उपयोग भ्रष्टाचार या किसी अपराध के लिए करते है तो आपका कार्ड व पद निरस्त हो जायेगा जिसके बाद मिलने वाले समस्त लाभ बंद हो जायंगे। यदि आप अपने कार्यक्षेत्र या जूनियरो का फोन नहीं उठाते है सही जानकारी नहीं देते है ट्रेनिंग या मीटिंग में भाग नहीं लेते है तो आपका कार्ड व पद निरस्त हो जायेगा जिसके बाद मिलने वाले समस्त लाभ बंद हो जायंगे।
21.रिपोर्टर के कितने पद होते है

रिपोर्टर की कई श्रेणियां होती हैं। ट्रेनी रिपोर्टर, थाना रिपोर्टर, जिला रिपोर्टर, स्टेट रिपोर्टर, कंट्री रिपोर्टर, चीफ रिपोर्टर, सीनियर रिपोर्टर, स्पेसल रिपोर्टर, फारेन रिपोर्टर में से कोर्इ एक हो सकते हैं।
22.विज्ञापन कैसे दे?

आप जिसपर अपनी विज्ञापन प्रकाशित या प्रसारित कराना चाहते है उसके रेट के अनुसार डिज़ाइन बनवाकर अपलोड कर दे यदि किसी भी प्रकार की असुबिधा होतो अपने प्रभारी से संपर्क करें।
23.प्रभारी का मुख्य कार्य क्या है?

1-एरिया इंचार्ज- अपने एरिया के लोगो को ट्रेनिंग देना व उन्हें विज्ञापन लाने के लिए प्रेरित करना। 2-थाना इंचार्ज- अपने थाना क्षेत्र के हर एरिया में एरिया इंचार्ज की नियुक्ति करना हर घटना, दुर्घटना, कार्यक्रम, की न्यूज़ कवरेज करना। 3-डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज- अपने जिला मुख्यालय के पास कार्यालय खोलना व हर थाने पर रिपोर्टिंग इंचार्ज की नियुक्ति करना। 4-स्टेट इंचार्ज- अपने प्रदेश के राजधानी में कार्यालय खोलना व हर जिले में डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज की नियुक्ति करना। 5-कंट्री इंचार्ज- अपने देश के राजधानी में कार्यालय खोलना व हर स्टेट पर स्टेट इंचार्ज की नियुक्ति करना।

24.गाड़ी पर प्रेस कौन लिख सकता है?

जिनके पास प्रेस कार्ड हो व जिनकी आईडी ऐक्टिव हो सिर्फ वही प्रेस लिख सकते है वह भी प्रेस के साथ HALLA BOL NEWS LIVE लिखना अनिवार्य है या प्रेस द्वारा प्रदान स्टीकर ही लगाये कार्ड पर जो रैंक लिखा है वही कहे हमेशा अपने आप को पत्रकार ना कहे।

25 प्रेस का कार्य किस कानून के तहत आता है?

भारतीय संबिधान में प्रेस मीडिया प्रेस रजिस्ट्रेशन एक्ट 1867 ई की धारा 5 अंतर्गत आता है।