मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक
यूपी फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 2025 परीक्षा के तहत गुरुवार को इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान व संगीत-वादन की परीक्षा संपन्न हुई। फिजिक्स का प्रश्नपत्र सरल आने से परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। परीक्षार्थी बोले कि न्यूमेरिकल व थ्योरी के प्रश्न सरल आए। इस दौरान 1100 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
सुबह की पाली में इंटरमीडिएट संगीत-गायन एवं संगीत-वादन व दोपहर की पाली में फिजिक्स, भौतिक विज्ञान, शिक्षा शास्त्र एवं मनोविज्ञान विषय की परीक्षा थी। क्रिश्चियन इंटर कॉलेज व रस्तोगी इंटर कॉलेज के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा रही थी। दोपहर की पाली में बड़ा पेपर होने के चलते अधिकारी चौकन्ने रहे। सचल दल परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण करता रहा।
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह गंगा देवी इंटर कॉलेज कमालगंज, स्वराज वीर इंटर कॉलेज, आदर्श जनता इंटर कॉलेज रानूखेड़ा, दयाराम इंटर कॉलेज कुंदन गनेशपुर, मैकूलाल इंटर कॉलेज सिरौंज व डीपीएस इंटर कॉलेज मूसाखिरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं भी कोई नकलची व सॉल्वर आदि पकड़ में नहीं आया। जिला कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर ऑपरेटर नजरे जमाए रहे। पेपर देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

जिला कंट्रोल रूम प्रभारी रामलखन पाल ने बताया कि प्रथम पाली में इंटरमीडिएट संगीत-गायन एवं संगीत वादन परीक्षा में पंजीकृत 57 में 57 परीक्षार्थी आए। दोपहर को इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान, शिक्षा शास्त्र एवं मनोविज्ञान के पेपर में पंजीकृत 17927 में 16827 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 1100 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षार्थियों की बात
प्रश्न ज्यादा कठिन नहीं थे: सत्यम
क्रिश्चियन इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर निकले छात्र सत्यम पाल निवासी हाथीखाना का कहना था कि प्रश्न ज्यादा कठिन नहीं थे। डेफिनिशन व सूत्रों से आसानी से सवाल हल कर दिए। अच्छे नंबर मिलेंगे।
सभी प्रश्न हल करके आया: सत्यम सिंह
नगला नैन निवासी छात्र सत्यम सिंह का कहना था कि न्यूमेरिकल व थ्योरी से आसानी से सवाल हल हो गए। प्रश्न पत्र ज्यादा कठिन था ही नहीं। सभी प्रश्न हल करके आया हूं।
कुछ प्रश्न ही थे जटिल: विवेक
गांव नगला बधौआ निवासी छात्र विवेक कुमार ने बताया कि काल, गति, द्रव्य, विद्युत, प्रकाश, ऊष्मा और ध्वनि संबंधी प्रश्न आए। पेपर ज्यादा कठिन न हीं था। कुछ प्रश्न ही कठिन थे।
जो पढ़ा, उसी में से आए ज्यादा प्रश्न: प्रभात
सेंट्रल जेल निवासी छात्र प्रभात कटियार ने कहा कि फिजिक्स में जो पढ़ा था, उसी में से ज्यादा प्रश्न आए। पेपर बहुत ही अच्छा हुआ। 80 फीसदी से ऊपर नंबर आएंगे। इसका दावा है।
