7k Network

फर्रुखाबाद में कर्मचारियों की छंटनी को लेकर आउटसोर्स कर्मियों ने किया प्रदर्शन

ज्योति सिन्हा सह संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। आउटसोर्स कर्मचारियों की छंटनी किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर शनिवार को डिवीजन कार्यालय भोलेपुर में आउटसोर्स व संविदाकर्मियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदर्शन जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले डिवीजन कार्यालय भोलेपुर में संविदा व आउटसोर्स कर्मचारी एकत्र हुए। कर्मचारियों ने दरी बिछाकर प्रदर्शन शुरू किया। पदाधिकारियों का कहना था कि उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने 15 मई 2017 को ग्रामीण विद्युत उपकेंद्रों पर 20 व शहरी विद्युत उपकेंद्रों पर 36 कर्मचारियों को तैनात करने का आदेश जारी किया था।

अब विभाग कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। इससे बड़े पैमाने पर बिजली के आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कम मानदेय मिलने के बावजूद कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य कर रहे थे, लेकिन एक दम से उन्हें हटा दिया गया, जो गलत है।


इस ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए। पदाधिकारियों ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर महामंत्री विष्णु सिंह, संगठन मंत्री आर्यन सिंह, गोविंद, कन्हैया, संतोष, आकाश कुमार व धर्मेंद्र कुमार रहे।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network