7k Network

फर्रुखाबाद के अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा रस्तोगी कॉलेज फर्रुखाबाद में आज


hallabolnewsliveयूपी फर्रुखाबाद। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा रस्तोगी इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद में रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए जनपद में कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक 809 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद के निकट स्थित रस्तोगी इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहली पाली में कक्षा नौ व दस की परीक्षा 11 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। दोपहर 02 से 3.30 बजे तक दूसरी पाली में 11वीं और 12वीं के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शनिवार को प्रधानाचार्य संतोष त्रिपाठी के निर्देशन में परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गईं। सीटिंग प्लान भी तैयार किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा नौ व दस की परीक्षा आठ कमरों और कक्षा 11 व 12 की परीक्षा 15 कमरों में आयोजित होगी।

समस्या आने पर परीक्षार्थी इन नंबरों पर करें संपर्क
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए परीक्षार्थी को अगर कोई समस्या हो तो वह मोबाइल नंबर 7505238404 व 9415237211 पर संपर्क कर सकते हैं। तत्काल उसकी समस्या का निदान कराया जाएगा।

इन कक्षों में होगी प्रथम पाली परीक्षा (कक्षा नौ व दस)
कक्ष संख्या – अनुक्रमांक संख्या
10 – 1450001 से 1450042
11 – 1450043 से 1450084
22 – 1450085 से 1450120
23 – 1450121 से 1450157
30 – 2450001 से 2450042
31 – 2450043 से 2450084
32 – 2450085 से 2450124
33 – 2450125 से 2450162

इन कक्षों में होगी द्वितीय पाली परीक्षा (कक्षा 11 व 12)

कक्ष संख्या – अनुक्रमांक संख्या
03 – 3450001 से 3450030
04 – 3450031 से 3450060
05 – 3450061 से 3450090
06 – 3450091 से 3450120
07 – 3450121 से 3450150
08 – 3450151 से 3450180
09 – 3450181 से 3450210
24 – 3450211 से 3450240
25 – 3450241 से 3450270
26 – 3450271 से 3450300
27 – 3450301 से 3450332
28 – 4450001 से 4450030
29 – 4450031 से 4450060
32 – 4450061 से 4450100
33 – 4450101 से 4450158

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network