hallabolnewsliveबिहार समस्तीपुर :- शहर के पटेल मैदान में किड्स एंड मॉम्स डांस एंड जुंबा क्लासेस की एम.डी शिक्षा डेबरे की ओर से ग्रास रूट फुटबॉल डेवलपमेंट ऑफ बिहार के बैनर तले एक दिवसीय 7A साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक वर्ग के खिलाड़ी ने भाग लिया। यह मुकाबला स्कूल ऑफ सॉकर फुटबॉल अकादमी, समस्तीपुर बनाम किशनपुर (जूनियर टीम) के बीच खेला गया, जिसमे स्कूल ऑफ सॉकर की टीम ने किशनपुर जूनियर टीम को 2-1 से पराजित कर ट्रॉफी को अपने नाम किया।
दोनों ही टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। अंततः स्कूल ऑफ सॉकर ने 2-1 विजय से प्राप्त की। मुख्य अतिथि आनंद फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. एन के आनंद के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया एवं बेबी फिजिकल अकादमी के द्वारा बेस्ट 22 का अवॉर्ड राजन कुमार को दिया गया।
मौके पर उपस्थित स्कूल ऑफ सॉकर के अध्यक्ष भोला कुमार, नंदू कुमार, गुड्डू कुमार, विजय कुमार एवं अन्य फुटबॉल प्रेमी उपस्थित रहे। मैच के मुख्य निर्णायक के रूप में अनिल कुमार एवं रितेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना दी गई। स्कूल ऑफ सॉकर फुटबॉल अकादमी के संस्थापक रंजन गाँधी के द्वारा आए सभी स्थितियों का पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया गया।
