7k Network

फर्रुखाबाद में मेला रामनगरिया में दैनिक सुविधाएं नहीं, साधु-संतों में रोष

ज्योति सिन्हा जिला संवाददाता।

यूपी फर्रुखाबाद/अमृतपुर। मेला रामनगरिया के लिए पांचालघाट गंगा तट पर तैयारियां अधूरी होने से कल्पवास करने आए संतों में रोष है। अभी न तो हैंडपंप लगाए गए और न ही शौचालय बने। दैनिक सुविधाएं न मिलने से नाराज संतों ने आंदोलन करने की मेला प्रशासन को चेतावनी दी है।

पांचालघाट गंगा तट पर 13 जनवरी से लगने वाले मेला रामनगरिया में साधु संत सहित काफी संख्या में कल्पवासी आ चुके हैं। ट्रैक्टर-ट्राॅलियों में सामान भरकर श्रद्धालु कल्पवास के लिए मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। मेला प्रशासन की धीमी गति से चल रही तैयारियों से गंगा तट पर पहुंचे कल्पवासियों को दैनिक सुविधाएं भी मुहैया नहीं हो पा रही हैं। इससे साधु-संत नाराज है। रविवार को मेला क्षेत्र में श्री पंचदसनाम जूना अखाड़ा क्षेत्र में साधु-संतों ने बैठक की। इसमें जूना अखाड़ा मेला समिति के अध्यक्ष सत्य गिरी महाराज व वैष्णव संप्रदाय के संतों ने कहा कि गंगा तट पर 30 प्रतिशत से अधिक कल्पवासी आ चुके हैं। मेला में बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। रास्ते न बनाए जाने और बैरिकेडिंग न होने से कल्पवासियों की राउंटियां नहीं लग पा रही हैं। बिजली ठेकेदार को पांच जनवरी तक काम पूरा करने का आदेश दिया गया है, लेकिन ठेकेदार ने अभी तक मेला क्षेत्र में सामान तक नहीं पहुंचाया।

शौचालय न होने से कल्पवासी मेला क्षेत्र में ही गंदगी कर रहे हैं। सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं हैं। वैष्णव संप्रदाय मेला संत समिति के अध्यक्ष बाबा मोहन दास ने कहा कि डीएम ने मेला शुरू होने से पहले व्यवस्थाएं पूरी कराने का भरोसा दिया था। अभी तक अव्यवस्थाएं हावी हैं। सोमवार से समस्याओं को लेकर साधु संत आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network