7k Network

फर्रुखाबाद में एलएलबी परीक्षा के पहले ही दिन तीन नकलची धरे गए

मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद/ कमालगंज। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की एलएलबी परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। सचल दल ने तीन परीक्षार्थियों को नकल सामग्री के साथ पकड़ लिया।


डीएन काॅलेज फतेहगढ़ परीक्षा केंद्र पर सुबह की पाली 8.30 से 11.30 बजे की परीक्षा में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के दो परीक्षार्थियों को नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया। वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष डॉ. मनोज गर्ग के नेतृत्व में आंतरिक सचल ने तलाशी के दौरान छात्रों के पास नकल के हस्तलिखित पन्ने बरामद किए। उसके बाद नकल वाली काॅपी लेकर आरोपित छात्रों को दूसरी काॅपी लिखने को दी गई। शाम की पाली 2:30 से 5:30 बजे की परीक्षा में एलएलबी पंचम सेमेस्टर के एक छात्र के पास नकल सामग्री मिली। तीनों नकलचियों के खिलाफ परीक्षा नियंत्रक को रिपोर्ट भेजी गई।

आरपी महाविद्यालय कमालगंज केंद्र पर एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में बाबू सिंह कॉलेज नवाबगंज के 75 में 58 छात्रों ने ही परीक्षा दी। इस दौरान 17 छात्र अनुपस्थित रहे। बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के 38 में 22 छात्रों ने परीक्षा दी। बद्रीविशाल काॅलेज फर्रुखाबाद में प्रचार्य डॉ. रश्मि प्रिदर्शिनी ने परीक्षा व्यवस्था देखी।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network