7k Network

फर्रुखाबाद में ई-कवच से जोड़े जाएंगे बीडीएस व संविदा चिकित्सक

मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की जांच के साथ ही उपचार के लिए 30 डॉक्टरों को ई-कवच पोर्टल से जोड़ा गया है। इसमें संविदा डॉक्टरों को भी शामिल किए गए हैं। इससे इन डॉक्टरों की सलाह पर सीएचओ मरीजों की जांच के साथ बेहतर उपचार भी कर सकेंगे।

शासन के आदेश पर जनपद में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की स्वास्थ्य जांच डाटा फीडिंग का कार्य चल रहा है। इसकी जिम्मेदारी एएनएम, आशा और सीएचओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में जांच प्रक्रिया अभी धीमी गति से गति से चल रही है, वहीं शहर में जांच प्रक्रिया थम सी गई।

इसको गति देने के लिए सीएमओ डॉक्टर अवनींद्र कुमार ने ई-कवच पोर्टल पर 30 डॉक्टरों की भी आईडी बनवाकर उन्हें जोड़ दिया है। इसमें सीएचसी पर तैनात स्थाई डॉक्टरों के साथ ही करीब 10 संविदा डॉक्टर व तीन बीडीएस (दंत रोग विशेषज्ञ) को जोड़ा है। इससे जांच के दौरान मिलने वाले हाइपरटेंशन, ओरल कैंसर, डायबिटीज, खांसी आदि के मरीजों की जानकारी सीएचओ ई-कवच पोर्टल पर डॉक्टर को देंगे। यह डॉक्टर पोर्टल पर सलाह व उपचार के लिए दवाई लिखकर भेजेंगे। सीएचओ मरीज को दवाई उपलब्ध कराकर उपचार करेंगे।

सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि ई-कवच पोर्टल पर ही डॉक्टर मरीजों को देखकर सलाह व उपचार देंगे। संविदा पर तैनात डॉक्टरों को भी पोर्टल से जोड़ा जा रहा है।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network