मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक
दिल्ली।दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली विधानसभा सीट सबसे चर्चित सीटों में शुमार है। दिल्ली की इस हॉट सीट से आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल का मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित से है। जिस कारण सबकी निगाहें इस विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम पर लगी रहेगी।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश साहेब सिंह वर्मा आज जब वोट डालने पहुंचे तो उनके साथ उनकी पत्नी और दो बेटियां और एक बेटा भी साथ नजर आए। प्रवेश वर्मा की दोनों प्यारी बेटियों त्रिशा और सानिधी की सुंदरता और सादगी भरे अंदाज ने सबका दिल जीत लिया।
इतना ही नहीं प्रवेश वर्मा की छोटी बेटी त्रिशा ने मीडिया के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। प्रवेश वर्मा की छोटी बेटी त्रिशा ने वोट करने के बाद दिल्ली चुनाव में भाजपा और अपने पापा की जीत पर विश्वास जताया और कहा दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
मेरे पापा को मौका जरूर मिलेगा
इसके साथ ही बेटियों ने कहा इस बार मेरे पापा को मौका जरूर मिलेगा उन्होंने दिल्ली के बेहतरी के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की बेटी तृषा वर्मा मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रति जनता के असंतोष का हवाला दिया और कहा मैं अपने पापा और भाजपा की जीत को लेकर आश्वस्त हूं।
केजरीवाल पर जमकर किया प्रहार
त्रिशा वर्मा ने कहा दिल्ली के लोग बदलाव चाहते हैं क्योंकि वे इस सरकार से ऊब चुके हैं। ये मौजूदा सरकार पूरी तरह से फेल रही है। ये बहुत से वादे जनता से करती है लेकिन बहुत सारे बहाने देती है। मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा दिल्ली में इस बार जीतने जा रही है।
पापा” प्रवेश वर्मा का प्लान शेयर किया
त्रिशा ने बताया पापा दिल्ली में बिजली, पानी, शिक्षा से जुड़े सुधार, यमुना नदी की सफाई और दिल्ली को प्रदूषण को खत्म करने का प्लान बनाया है। उन्हें बस एक मौका मिलने की देर हैं जो इस बार उन्हें दिल्ली की जनता जरूर देगी।

प्रवेश वर्मा की बड़ी बेटी क्या बोली?
वहीं प्रवेश वर्मा की बड़ी बेटी सानिधी ने वोटर्स से वोट की अपील करते हुए कहा बुजुर्गो, झुग्गियों, बसों में सीट ना पानी वाली महिलाओं और दिल्ली के प्रदूषण के बारे में सोंचे और चुनाव में ऐसे उम्मीदवार को मौका दें जो किसी दल से जुड़ा हो और जिसकी विरासज दिल्ली से जुड़ी हो। सानिधी ने कहा सत्ता में नहीं रहते हुए भी जिस भाजपा ने दिल्ली में इतना कुछ किया है वो आपके आर्शवाद से करना आगे भी जारी रखेगी।
प्रवेश वर्मा की पत्नी क्या बोलीं?
वहीं प्रवेश वर्मा की पत्नी ने कहा दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनना तय है। दिल्ली में इस बार हर हाल में कमल खिलेगा। दिल्ल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वेलकम करने के लिए तैयार है।
