मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक
जे0एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल भावपूर बेवर रोड फतेहगढ़ पर आरोप लगाते हुए छात्र-छात्राओं कि वीडियो

यूपी फर्रुखाबाद। जनपद के जे0एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल भावपूर बेवर रोड फतेहगढ़ पर आरोप लगाते हुए छात्र-छात्राओं ने फर्रुखाबाद जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को प्रार्थना पत्र सौंपा जिसमें कहा गया है कि जीएनएम कोर्स करने हेतु प्रवेश लिया था जिसमें हम सभी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रवेश शुल्क 50000 रुपए जमा किए थे।


परंतु महाविद्यालय में प्रवेश हेतु कुल 80 सीट है जिसमें 120 छात्र-छात्राओं का प्रवेश किया गया जिसमें 40 छात्र-छात्राओं को निर्धारित शुल्क जमा करके महाविद्यालय से प्रवेश रसीद प्राप्त की थी। क्योंकि नए आवेदक किए हुए छात्र-छात्राओं के प्रवेश कर लिए गए और पुराने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा पुराने रजिस्ट्रेशन वाले छात्र-छात्राओं के साथ भेदभाव कर एक घोर अन्याय किया जा रहा है और साथ ही सभी का पूरा साल बर्बाद किया जा रहा है।
