7k Network

जबलपुर के पास भीषण हादसा, महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रैवलर से टकराई, 7 की दर्दनाक मौत


सार :जबलपुर के पास सिहोरा में महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई है. बस की ट्रैवलर से टकरा गई, जिससे बस में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

निहारिका जबलपुर संवाददाता

जबलपुर के पास सिहोरा में महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई है. हादसा बस, ट्रक और ट्रैवलर से टकरा गईं, जिससे बस में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बस प्रयागराज से वापस आ रही थी और आंध्रप्रदेश जाना था. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी दुर्घटना स्थल के लिये रवाना हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के पास सिहोरा में प्रयागराज से वापस आ रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस भीषण हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. दुर्घटना सिहोरा के पास नेशनल हाईवे-30 पर मोहल्ला बरगी के पास सुबह हुआ है. ट्रैवलर गाड़ी और बस के बीच जोरदार टक्कर हुई. जिसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बस में सवार सभी श्रद्धालु प्रयागराज में कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे. हादसे की खबर पाकर जबलपुर के कलेक्टर और एसपी मौके पर रवाना हो गए. सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के थे.

सामने से आ रही ट्रैक से बस की टक्कर
जबलपुर के सिहोरा के पास एक भीषण सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. सभी श्रद्धालु ट्रैवलर गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज से लौट रहे थे. श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर गाड़ी जैसे ही सिहोरा तहसील के ग्राम मोहला और बरगी के बीच पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि सिहोरा के मोहला पुल से गलत दिशा से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक के चलते यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network