7k Network

फर्रुखाबाद में संतों की वेश-भूषा में हमला, महंत समेत तीन संत घायल


मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। श्रीपंचदस नाम जूना अखाड़ा में संतों की वेश-भूषा में आए कुछ लोगों ने महंत पर लाठी-डंडों, तलवार व चिमटा से हमला कर दिया। बचाने आए दो अन्य संतों को भी चोटें आईं। महंत को बचाने में एक दरोगा से भी मारपीट की गई। सत्यगिरी ने महंत ईश्वरदास पर हमला कराने का आरोप लगाया।

मेला श्री रामनगरिया में पीलीभीत के श्रीपंचदस जूना अखाड़ा के महंत सत्यगिरी महाराज कल्पवास कर रहे हैं। मंगलवार शाम को अखाड़े में श्री राम कथा चल रही थी। उसी दौरान 30-35 साधु की वेश-भूषा में लाठी-डंडों, तलवार, चिमटा लेकर आए लोगों ने महंत पर हमला बोल दिया। इससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। सुरक्षा में बैठे दरोगा राघवेंद्र सिंह भदौरिया व अन्य भक्तों ने बचाया। इसमें महंत के साथ वेदप्रकाश, कौशिकी व इशू के भी चोटें आईं।

सूचना मिलते ही एसपी आलोक प्रियदर्शी व सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, एसडीएम सदर ने अखाड़े में महंत सत्यगिरी से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वरदास ब्रह्मचारी के इशारे पर 30-35 साधु की वेश-भूषा में अराजकतत्वों ने मारपीट की है। चार साधु समेत 35 अज्ञात पर मुकदमे की तहरीर दी। एसपी ने दुर्वासा ऋषि आश्रम में महंत ईश्वरदास ब्रह्मचारी से भी जानकारी ली। ईश्वरदास ब्रह्मचारी ने बताया कि इस मामले में उन्हें कुछ नहीं कहना। उनके यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस अपनी जांच करके उचित कार्रवाई करेगी।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि घटना को देखते हुए जूना अखाड़ा क्षेत्र व दुर्वाषा ऋषि आश्रम पर पीएसी बल तैनात किया जाएगा। जिन पुलिस कर्मियों की लापरवाही है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने पुलिस की लगाई फटकार:जूना अखाड़ा में सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात है। हमले के दौरान एक दरोगा ही था। इस पर एसपी ने नाराजगी जताई है। सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय से बताया कि जूना अखाड़ा व दुर्वासा ऋषि आश्रम में पीएसी तैनात की जाए। लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network