7k Network

फर्रुखाबाद में बीएड के 2451 छात्रों ने परीक्षा दी, 83 रहे अनुपस्थित


मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद/कमालगंज। सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर के शिक्षण पाठ्यक्रमों की परीक्षा जिले के पांच केंद्रों पर मंगलवार को आरंभ हो गई। बीएड के 2634 परीक्षार्थियों में 2551 ने परीक्षा दी। 83 छात्रों ने अनुपस्थित होकर परीक्षा मैदान छोड़ दिया। कुछ केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की कमी रही।


प्रथम पाली में बीएड प्रथम व दूसरी पाली में तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा हुई। शहर के बद्रीविशाल काॅलेज में बीएड प्रथम सेमेस्टर के 321 में 296 व तृतीय सेमेस्टर के 553 में 540 ने परीक्षा दी। प्राचार्य डॉ. रश्मि प्रियदर्शिनी ने परीक्षा संपादित कराई। डीएन काॅलेज फतेहगढ़ में प्रथम सेमेस्टर के 172 में 169 व तृतीय में 237 में 234 परीक्षार्थी शामिल हुए। प्राचार्य डॉ. मनोज गर्ग के निर्देशन में गेट पर तलाशी ली गई।

एनकेपी महाविद्यालय फर्रुखाबाद में दोनों पालियों में 314 में 302 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। प्राचार्य डॉ. शशिकिरण के साथ आंतरिक सचल दल ने नजर रखी। आरपी महाविद्यालय कमालगंज में सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ. एपी चौरसिया के निर्देशन में परीक्षा हुई। दोनों पालियों में 983 में 945 छात्र शामिल हुए। वहीं कायमगंज के विद्यामंदिर महाविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर के सभी 10 व तृतीय सेमेस्टर के भी सभी 55 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। प्राचार्य डॉ तेजपाल सिंह ने बताया परीक्षा शांतिपूर्ण संपादित हुई। इसके साथ ही एमएड, बीपीएड व एमपीएड के पेपर भी हुए।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network