सार :राज्यकर विभाग ने सहायक आयुक्त से उपायुक्त पद पर पदोन्नति देने के बाद 52 अधिकारियों को हटाकर नई तैनाती दी है। संयुक्त सचिव रघुवीर प्रसाद ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी
मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक
यूपी लखनऊ।राज्यकर विभाग ने सहायक आयुक्त से उपायुक्त पद पर पदोन्नति देने के बाद 52 अधिकारियों को हटाकर नई तैनाती दी है। संयुक्त सचिव रघुवीर प्रसाद ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया। इनको नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। कुलदीप ज्ञानी को फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर, गिरीश चंद्र को फर्रुखाबाद से उपायुक्त प्रशासन नोएडा, विवेक कुमार मिश्रा मुजफ्फरनगर से उपायुक्त प्रशासन लखनऊ, विकास बहादुर चौधरी मुरादाबाद से मुजफ्फरनगर, ममता राठौर लखनऊ प्रथम से एसआईबी रेंज बी गोरखपुर भेजी गई हैं। विजय पाल सिंह तृतीय एसआईबी रेंज ए लखनऊ प्रथम से आगरा, अरुरेंद्र इटावा से वाराणसी, उमाशंकर विश्वकर्मा एसआईबी मैनपुरी से लखनऊ प्रथम, दधिबल राम गोरखपुर से एसआईबी रेंज बी प्रयागराज, आकांक्षा शुक्ला कानपुर द्वितीय से एसआईबी रेंज एक आगरा, सिद्धार्थ शंकर शाही कानपुर से गोरखपुर भेजे गए हैं।
राजेश कुमार सिंह तृतीय कानपुर द्वितीय से मेरठ, वामदेव राम त्रिपाठी अलीगढ़ से मुरादाबाद, नीरज प्रकाश बरेली से अलीगढ़, राजीव पांडेय बरेली से कानपुर द्वितीय, आशुतोष पाठक आगरा से गोरखपुर, जितेंद्र प्रताप सिंह आगरा से प्रयागराज, संतोष कुमार सिंह तृतीय मेरठ से कानपुर द्वितीय, जितेंद्र आर्या मेरठ से अलीगढ़, धनश्याम मेरठ से लखनऊ प्रथम भेजे गए हैं। गौरव प्रताप सिंह मेरठ से आगरा, मैनेजर चौरसिया मुरादाबाद से मऊ, धर्मेंद्र सिंह सचान मुरादाबाद से बरेली, संजीव कुमार निरंजन गाजियाबाद प्रथम से लखनऊ प्रथम, बृजेश कुमार दीपांकर गाजियाबाद प्रथम से मऊ भेजे गए हैं।
अवधेश चतुर्वेदी सहारनपुर से वाराणसी प्रथम, रमेश कुमार सिंह द्वितीय वाराणसी प्रथम से एसआईबी नोएडा, अशोक कुमार वारणणी प्रथम से पलियाकलां खीरी, आशीष शुक्ला ग्रेटर नोएडा से वाराणसी प्रथम, अरविंद कुमार सिंह वाराणसी प्रथम से सहारनपुर भेजे गए हैं। अरुणेश कुमार यादव प्रयागराज से मुरादाबाद, रोहित मालवीय नोएडा से बरेली, उत्तम कुमार तिवारी लखनऊ प्रथम से मुरादाबाद, अजीत कुमार सिंह लखनऊ प्रथम से नोएडा, अंजेश कुमार बरनवाल नोएडा से मिर्जापुर, संजीव कुमार सिंह वाराणसी प्रथम से मैनपुरी व अनिल हरित वाराणसी द्वितीय से लखनऊ प्रथम भेजे गए हैं।
