साधना सिंह क्षेत्रीय संवाददाता कम्पिल
यूपी फर्रुखाबाद।कंपिल। दो पक्षों में हो रही मारपीट में बीच बचाव करने के दौरान दबंगों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर हमला कर दिया। पुलिस ने गांव के 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र के गांव सिवारा मुकुट निवासी उदयवीर पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं। दर्ज कराई रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि शुक्रवार शाम वह आखत डाल कर घर वापस आ रहा था। रास्ते में पुष्पेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, विकास और शिवसिंह गांव के ही राधेश्याम के साथ मारपीट कर रहे थे। बीच-बचाव करने पर इन लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस पर अपने को बचाने के लिए वह जब वहां से भागा, तो आगे खड़े समर सिंह, राजबहादुर, गंधर्व उर्फ गब्वर, धर्मेन्द्र, दुर्योधन, ग्रीश, अंकित और अमित ने पकड़ लिया। झगड़े की सूचना पर परिवार के मोहर सिंह, बलवीर, नीलेश, ओमवीर, अमित, अखिलेश, मनोज और पुत्र वैभव आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।
इस दौरान ईंट-पत्थर भी चलाए गए। जिससे मेरे व परिवार के लोगों के चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्या ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
