7k Network

मायावती के आवास पर NSG का हाई-वोल्टेज ऑपरेशन! सायरन बजाती एंबुलेंस आई बाहर, आखिर हुआ क्या?


सार :मायावती की सुरक्षा में हर समय एनएसजी कमांडोज तैनात रहते हैं। मंगलवार को एकाएक एनएनजी कमांडो मायावती के घर में घुसे और एंबुलेंस के साथ दौड़ते हुए बाहर निकले। यह नजारा देख हर कोई हैरान रह गया। आइये जानते हैं वहां क्या हुआ…

मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

बसपा सुप्रीमो मायावती के आवास पर मंगलवार सुबह अचानक हलचल तेज हो गई। NSG कमांडो का एक दल तेजी से अंदर दाखिल हुआ। इसी दौरान सायरन बजाती हुई एक एम्बुलेंस भी वहां पहुंची। कुछ देर बाद एम्बुलेंस कमांडो घेरे के बीच वापस निकली।

मायावती की डमी को हॉस्पिटल में शिफ्ट किया
दरअसल, यह कोई आपातकालीन स्थिति नहीं, बल्कि NSG की एक मॉक ड्रिल थी। इस अभ्यास के दौरान एक महिला को मायावती की डमी के रूप में इस्तेमाल किया गया। सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशानुसार, पुलिस और NSG कमांडो ने मायावती की डमी को स्ट्रेचर पर रखकर एम्बुलेंस में शिफ्ट किया।

सुरक्षाकर्मियों के साथ डॉक्टर भी रहे मौजूद
डमी को मायावती के आवास से करीब 1.5 किलोमीटर दूर सिविल अस्पताल भेजा गया। इस अभ्यास में सुरक्षाकर्मियों के साथ सिविल अस्पताल के डॉक्टर, पुलिसकर्मी, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस टीम भी शामिल थी। पूरी प्रक्रिया 9 माल एवेन्यू स्थित मायावती के आवास पर लगभग एक घंटे तक चली।

एक घंटे चली मॉक ड्रिल
NSG के अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए मॉक ड्रिल की गई। इस पूरे मॉक ड्रिल का मकसद रिस्पॉन्स टाइम को समझना था।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network