श्रद्धा जिला संवाददाता दैनिक समाचार पत्र
यूपी फर्रुखाबाद।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह के निर्देशन, पुलिस महानिरक्षक कानपुर रेंज कानपुर जोगेंद्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण, पुलिस उपमहानिरीक्षक/अधीक्षक फतेहगढ़ आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डाo संजय सिंह के नेतृत्व में नागरिक के गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सर्विलांस टीम द्वारा देश के विभिन्न राज्यों व विभिन्न जनपदों व जनपद के थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन गुमशुदगी से संबंधित प्राप्त प्रार्थनापत्र जिन्हें सर्विलांस पर लगा कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिन्हें सर्विलांस सेल द्वारा अथक परिश्रम एवम् मेहनत के फलस्वरूप विभिन्न कंपनियों के कुल 100 एड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए।जिसे उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया।
बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दीपक कुमार भाटी, हेड कांस्टेबल संदीप राव, हेड कांस्टेबल करन सिंह, हेड कांस्टेबल अनुराग कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सचेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल शर्मा उपस्थित थे।
