7k Network

कांति देवी ने जिलाधिकारी कार्यालय में दिया प्रार्थनापत्र


श्रद्धा जिला संवाददाता दैनिक समाचार पत्र

यूपी फर्रुखाबाद। जनपद फर्रुखाबाद के अल्लाहनगर बढ़पुर निवासी कांति देवी पत्नी सरवन ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र दिया है जिसमें कहा गया है कि प्रार्थिनी की निजी भूमि अल्लाहनगर( बढ़पुर) में 100 वर्ष पुरानी पुस्तैनी जमीन है, जिस पर न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर में मुकदमा विचाराधीन है और प्रार्थिनी का राजस्व कर्मचारियों द्वारा गलत ढंग से खतौनी में दर्ज कर दिया था।
प्रार्थिनी एक गरीब परिवार से है और घर पर आय का कोई अन्य साधन नहीं है, यदि मेरी ज़मीन ना मिली तो मैं बेघर हो जाऊंगी। प्रार्थिनी को दैनिक समाचार से पता लगा है कि मेरी ज़मीन को नगर पालिका द्वारा सौंदर्यकरण हेतु प्रस्ताव जिलाधिकारी द्वारा भेजा जा रहा है। इस क्रम में अनुरोध करती हूं कि उक्त ज़मीन का प्रस्ताव निरस्त करने हेतु नगर पालिका फर्रुखाबाद को आप अपने स्तर से आदेश करने की कृपा करें, ताकि उक्त प्रस्ताव निरस्त हो सके और प्रार्थिनी की ज़मीन बच सके।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network