श्रद्धा जिला संवाददाता दैनिक समाचारपत्र
यूपी फर्रुखाबाद। जनपद फर्रुखाबाद के ग्राम महरूपुर सहजू परगना पहाड़ा तहसील सदर जिला फर्रुखाबाद के निवासी प्रदीप प्रजापति ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र दिया जिसमें कहा गया है कि प्रार्थी के ग्राम में खसरा संo 0491 के उत्तरी भाग ग्राम समाज का तालाब/ गड्ढा खसरा संo 562 था जिसका रकवा 15डिo था इसी गड्ढे से लगे खसरा नंo 491 के मालिक स्वामी जगदीश कटियार, अनिल कटियार व अवधेश कटियार पुत्रगण अशर्फीलाल ने उक्त गड्ढे की आराजी का अधिकांश भाग पाटकर मकाओं का निर्माण कर गड्ढा की आराजी मात्र 9 डिo कर दी है क्युकी जगदीश कटियार का पुत्र सुबोध कटियार जनपद कन्नौज में ए.डी.ओ. है जिसके प्रभाववश आज तक उक्त गड्ढे की क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो द्वारा कोई नाप नहीं की जा रही है न ही विपक्षीगणों द्वारा कराया गया अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर गड्ढे की आराजी पूर्ण नहीं कराई जा रही है। जिस कारण ग्राम समाज के घरों का पानी गलियों में बह रहा है। गड्ढों की क्षमता/ रकवा कम कर दिया गया। जिसको पूर्ण करे जाने हेतु प्रार्थी सन् 2022 से बराबर प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर रहा है। जिस पर पूर्वाधिकारियों द्वारा पारित आदेशों पर कोई विधिक कार्यवाही न हो पाने के कारण ग्राम समाज की जनता परेशान है।
विपक्षिगणों द्वारा ऐलानिया धमकियां दी जा रही है कि “अभी तो कुछ भाग पर ही निर्माण कराया है ज्यादा कार्यवाही करोगे तो पूरे गड्ढे की आराजी पर निर्माण कर लूंगा। देखो कौन अधिकारी हमारा क्या कर सकता है” गलियों में पानी बहने के कारण वृद्धों व बच्चों को निकलने में असुविधा है तथा बच्चे आयदिन गलियों में गिर कर चोटिल हो जाते हैं। मजबूर हो कर पुनः प्रार्थनापत्र दे रहें हैं।
अतः प्रार्थना है कि आप स्वयं प्रकरण की जांच कर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों व थाना पुलिस की उपस्थिति में गड्ढा भूमि की आराजी पर बनवाए गए जवासों को ध्वस्त कराकर आराजी पूर्ण कराने की कृपा करें ताकि ग्राम समाज की जनता को न्याय प्राप्त हो सके और घरों का व बरसात का पानी तालाब/गड्ढे में जा सके।
