श्रद्धा जिला संवाददाता दैनिक समाचारपत्र
यूपी फर्रुखाबाद। जनपद फर्रुखाबाद तहसील अमृतपुर के ग्राम तुषौर में स्थित राम लक्ष्मण जानकी मंदिर व सोमेश्वरनाथ महाराज महादेव जी विराजमान मंदिर के बाबा कृष्णदास शिष्य बाबा रामनदास ने अपर जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र दिया है जिसमें लिखा है कि मंदिर के नाम ग्राम तुषौर, गांधी व गाजीपुर में कृषि भूमि स्थित है। इस मंदिर के पूर्व सर्वराकार रामनदास साधक शिष्य बद्रीनाथ तथा दक्षित शिष्य ब्रम्हानंद सरस्वती थे इसकी मृत्यु हो गई है। रामनदास ने अपने जीवनकाल में दिनांक 09.02.2016 तथा 06.12.2017 अलग अलग तिथियों पर वसीयतनामा वहक सर्वराकारी प्रार्थी बाबा कृष्णदास को तहरीर करवाकर पंजीकृत करवा दी। इसके आधार पर प्रार्थी का नाम सर्वराकारी में दिनांक 05.11.18 को माननीय तहसीलदार अमृतपुर द्वारा दर्ज कागजात करवा दिया गया। कुछ अराजक तत्वों ने फर्जी प्रपत्र तैयार कर फर्जी पहचानपत्र वोटरकार्ड फर्जी रूप से अपना फोटो लगाकर स्वयं कृष्णदास बनकर तहसीलदार न्यायालय में रेस्टोरेशन डाला तथा तहसीलदार अमृतपुर रने अराजक तत्वों से प्रभावित एवं लाभान्वित होकर आदेश दिनांक 05.11.18 निरस्त कर दिया। इसके विरूद्ध प्रार्थी ने अपील एसoडीoएमo अमृतपुर के यहां की है। एसoडीoएमo अमृतपुर मंदिर की कृषि भूमि स्थित तुषौर, गाजीपुर एवं गांधी में खड़ी गेहूं की फसल को अराजक तत्वों से प्रभावित होकर उन्ही को कटवा देना चाहते हैं जबकि मंदिर की कृषि भूमि ग्रामवासी द्वारा उगाही पर लेकर गेहूं की फसल बोयी गई जो तैयार खड़ी है इसी कृषि भूमि की आय से मंदिर में आरती, भोग, प्रसाद व आगंतुक एवं मंदिर पर स्थित साधु, महात्मा लोगों के खान- पान एवं आदर सत्कार होता है। माननीय से विनम्र निवेदन है कि उक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर श्रीमान जी द्वारा हस्तक्षेप किया जाना चाहिए।
अतः प्रार्थना है कि उक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर प्रार्थी ( जो उक्त मंदिर का महंत सर्वराकर हैं) के साथ अन्याय न हो तथा धार्मिक स्थान के स्वरूप को अराजक तत्व क्षति न पहुंचा सकें इसके बारे में उचित कार्यवाही की कृपा करें।
