7k Network

कामगंज में संदिग्ध हालात में आम के बाग में मिला युवक का शव

मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। जनपद के थाना कायमगंज। घर से अचानक गायब हुए ग्रामीण का शव संदिग्ध हालात में आम के बाग में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई मठ निवासी रामदीन का पुत्र रक्षपाल (30) मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। परिजन के मुताबिक शनिवार शाम करीब सात बजे रक्षपाल घर से खाना खाकर बाहर निकल गया। जब काफी रात तक वह घर नहीं लौटा, तो खोजबीन शुरू की। खोजते हुए गांव के पास एक आम के बाग में पहुंचे। वहां रक्षपाल को जमीन पर पड़ा देखा। सूचना पर पुलिस पहुंची। शव के गले पर निशान मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रक्षपाल के चार बच्चे कृषि (8), गुलकी (6), सिद्धू (4), काजल (2) हैं। पत्नी पूनम देवी हैं। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network