7k Network

UP Board Result: फेल होने पर छात्र ने चुना माैत का रास्ता, भाई को बचाने दाैड़ी बहन; तब तक हो चुकी थी देर


सार :छात्र अपनी बहन के यहां रहकर पढ़ाई करता था। परीक्षा परिणाम आते ही उसकी बहन से उसे डांट दिया था। बताया गया कि छात्र घर से चिल्लाते हुए गंगा की तरफ भाग निकला था। उसके पीछे उसकी बहन भी बस से पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

ज्योति सिन्हा सह संपादक

यूपी भदोही।हाई स्कूल में फेल होने पर परिजन की डांट के बाद मिर्जापुर-औराई मार्ग स्थित शास्त्री पुल पर शुक्रवार की शाम पहुंचे छात्र ने गंगा नदी में छलांग लगा दिया। सूचना पर कटरा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस गोताखोरों की मदद से खोजबीन में जुटी है। खबर लिखे जाने तक उसकी लाश नहीं मिली थी।

भदोही जिले के खम्हरिया निवासी ध्रुव यादव (17) पुत्र अशोक यादव अपनी बहन के यहां जयरामपुर (भदोही) में रह पढ़ाई कर रहा था। छात्र हाई स्कूल की परीक्षा में फेल होने पर वह बहन के घर पहुंचा। फेल होने पर बहन ने डांटा तो वह घर से गंगा नदी में कूद जाने की बात कहकर निकल गया।

ऑटो में बैठकर वह शास्त्री पुल पर पहुंचा। राहगीरों के अनुसार, वह ऑटो में बैठकर आया था। अपना चप्पल सड़क के किनारे उतारा। जब तक लोग समझ पाए तब तक उसने शास्त्री पूल से गंगा में छलांग लगा दिया।

पीछे से उसकी बहन भी बस से आई। उसने भाई का चप्पल देखकर पहचान किया। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोर की मदद से खोजने में लगी रही। कटरा कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि हाई स्कूल में फेल होने पर गंगा में लगाई छलांग। गोताखोरों की मदद से खोजबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network