ज्योति सिन्हा सह संपादक
यूपी फर्रुखाबाद। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) बोर्ड में बेटियों ने परचम फहराया। कक्षा 10 में सीपी विद्या निकेतन कायमगंज की छात्रा अक्षरा रस्तोगी ने 96.20 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 12 में इसी विद्यालय की छात्रा तमन्ना पांडेय 96.25 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉपर रहीं। मॉडर्न पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा।
जनपद में आईसीएसई बोर्ड के सिर्फ दो स्कूल मॉडर्न पब्लिक स्कूल फर्रुखाबाद व सीपी विद्या निकेतन कायमगंज हैं। बुधवार को रिजल्ट आने की जानकारी लगी तो विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ गया। 12:30 बजे जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ तो मेधावी छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े। सीपी विद्या निकेतन कायमगंज में कक्षा 10 में 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आरुष गंगवार ने जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
सीपी विद्यालय निकेतन इंटर कॉलेज के सैय्यद उसैरिन सैफ व मॉडर्न पब्लिक स्कूल की भूमिका सगर 94-94 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 12 में 95.75 अंक हासिल करने वाले सीपी विद्या निकेतन के छात्र अर्पण पांडेय ने दूसरा व इसी विद्यालय के छात्र अक्षत मिश्र ने 95.05 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य आरके बाजपेई, शिक्षक एसके बाजपेई ने मेधावियों को शाबासी देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा दस में भूमिका सगर स्कूल टॉपर रहीं। वहीं कक्षा 12 में कृष्णा मिश्र, अविका दुबे व प्राची ने संयुक्त रूप से स्कूल में प्रथम स्थान पाया। कक्षा 10 के छात्र अनंत अग्रवाल ने 93 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा व आरव सिंह तोमर, शुभम राजपूत, अभय चौहान ने 92-92 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया। कक्षा 12 में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के कृष्णा मिश्र, अविका दुबे व प्राची 94 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर रहीं।
वहीं आयुष यादव, सार्थक भदौरिया, उत्सव सक्सेना, निशांत ने 93-93 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से स्कूल में दूसरा स्थान पाया। आस्था वर्मा व विवेक सिंह राठौर 91-91 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से स्कूल में तीसरे स्थान पर आए। प्रबंधक निमिषा गुप्ता व प्रधानाचार्य आलोक सक्सेना ने मेधावी बच्चों को मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया। प्रधानाचार्य ने बताया कि कॉलेज का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा।
