7k Network

युवती को पहले दाैड़ाया, फिर शरीर पर उड़ेल दी तेजाब की बोतल, 27 मई को होनी है शादी; रेफर

सार :युवती पर तेजाब फेंकने की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भिजवाने के साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी मऊ।मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव में घर से कुछ दूरी पर गुरुवार की दोपहर युवती पर बाइक सवार दो नकाबपोशों ने तेजाब फेंक दिया। हमले में युवती झुलस गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना के समय युवती बैंक से बीस हजार की नकदी निकालने के बाद घर लौट रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार, कटिहारी गांव निवासी युवती की 27 मई को शादी है। पिता की मौत और भाई के छोटे होने से वह खुद शादी की तैयारियों में जुटी है। गुरुवार को वह आंखेपुर स्थित एक बैंक में बीस हजार रुपये निकालने गई थी। जहां से रुपये लेकर दोपहर दो बजे घर लौट रही थी।

अभी वह गांव के मुख्य मार्ग के सिवान के पास पहुंची थी कि पीछे से एक बाइक सवार ने उसे रोका। बाइक पर सवार बदमाश ने तेजाब की बोतल बाहर निकाली। यह देख युवती भागने लगी। जिससे फेंका गया तेजाब उसके पीठ पर आ गिरा।

मातम में बदलीं शादी की खुशियां
इस घटना के बाद युवती करीब 100 मीटर भागी और शोर मचाकर लोगों को एकत्रित करने का प्रयास करने लगी। युवती की इस कोशिश से डरकर दोनों बदमाश भाग गए। सूचना मिलने पर पहुंची घोसी पुलिस ने युवती को बड़राव सामुदायिक स्यास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखकर उसे रेफर कर दिया।

युवती का इलाज आजमगढ़ जिले में एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मामले में एसपी इलामारन जी. ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने के साथ पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है। पुलिस को प्रथम दृष्टया जमीन प्रकरण को लेकर यह घटना को अंजाम देने की जानकारी मिल रही है, लेकिन पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network