मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक
यूपी फर्रुखाबाद। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) फतेहगढ़ में गुरुवार को मेधावी छात्राओं का अभिनंदन समारोह समारोह आयोजित किया। डीएम के हाथों प्रमाण पत्र पाकर छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। शिक्षिका गरिमा पांडे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। डीएम ने हाईस्कूल विद्यालय टॉपर छात्रा आराध्या राज (88 प्रतिशत) वैष्णवी राठौर (87.5) तान्या (87), गुनगुन शाक्य (86), कोमल गुप्ता (85), वीना (85) व इंटरमीडिएट विद्यालय टॉपर छात्रा शिल्पी (85), कावेरी (84), प्रतिमा (83), हर्षिता (82), मुस्कान राजपूत (81), सोनम पाल (80), शिवांगी (81), श्रृद्धा शाक्य (81), अनीता (80) व छात्रा ईशा (80) को प्रमाण पत्र बांटे। इसके साथ ही कक्षा 6 से 11 की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली 34 छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
जिलाधिकारी के हाथों प्रमाण पत्र पाने वाली छात्राओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को सलाह दी कि सोशल मीडिया से दूर रहकर वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करें। विद्या ही मुक्ति का साधन है। शिक्षित होने पर विनम्रता आती है और समाज में उच्च स्थान प्राप्त होता है।
डीआईओएस ने ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी एवं व्योमिका सिंह से छात्राओं को प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रवक्ता आदेश गंगवार, शिक्षिका सरिता त्रिवेदी, शैलजा मौर्य, ज्योति, आरती यादव, अर्चना गुप्ता, नीलम कश्यप, निर्मला सिंह, उषा व मीना आदि रहीं।
ये भी पढ़े लखनऊ से बड़ी खबर :*UP News: यूपी के छह जिलों के नौ सिम डीलर्स नामजद, सीबीआई ने किया था साइबर फ्रॉड के बड़े नेटवर्क का खुलासा – Halla Bol News Live*
