7k Network

फर्रुखाबाद में दंपती को पीटकर हत्या की धमकी देने में सपा नेता सहित चार पर रिपोर्ट


ज्योति सिन्हा सह संपादक

यूपी फर्रुखाबाद।जनपद के थाना कमालगंज अंतर्गत क्षेत्र में रंजिश में घर में घुसकर दंपती को पीटकर उनकी हत्या करने की धमकी देने के ममले में सपा जिला उपाध्यक्ष, मलेरिया इंस्पेक्टर सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। महिला पर पिस्टल लगाकर मारपीट करने का भी आरोप है। एक सप्ताह पूर्व जहानगंज चौराहे पर जिला उपाध्यक्ष व जिपं. सदस्य के बीच मारपीट हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के गांव बीबीपुर निवासी निर्दोष कटियार ने जहानगंज निवासी सपा जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार, आवास विकास निवासी अस्पताल संचालक भानू कटियार, धंसुआ के विशाल कटियार व जिले में तैनात मलेरिया इंस्पेक्टर डॉ. नरजीत कटियार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसमें कहा कि शनिवार दोपहर करीब तीन बजे वह घर के बाहर जानवरों के लिए चारा काट रहा था। तभी आरोपी रंजिश में चार गाड़ियों से उसके घर के बाहर पहुंचा। वह खुद के बचाव में घर के अंदर भाग गया। सभी आरोपी लाठी-डंडे व लोहे की राड लेकर घर में घुस आए और मारपीट की। शोरगुल सुनकर पत्नी पूनम कटियार बीच बचाव करने आई तो सौरभ ने उसकी कनपटी पर पिस्टल रखकर पीटा। ग्रामीणों को आता देख आरोपी पिस्टल लहराते हुए हत्या की धमकी देते हुए भाग गया। चारों गाड़ियां जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी थी।

सपा नेता ने पूर्व में दर्ज कराई थी रिपोर्ट
11 मई की रात करीब पौने 10 बजे जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र उर्फ रिंकू कटियार व सपा नेता सौरभ कटियार के बीच जहानगंज चौराहे पर मारपीट हुई थी। इस मामले में सौरभ ने जितेंद्र कटियार, निर्दोष कटियार, आदित्य राठौर उर्फ एके, गोलू मिश्रा व टिंकू भदौरिया व सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिला मलेरिया इंस्पेक्टर डॉ. नरजीत कटियार ने बताया कि उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। घटना में वह सम्मिलित नहीं है। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network