hallabolnewsliveयूपी फर्रुखाबाद। जनपद के थाना शमसाबाद अंतर्गत ढाई घाट मेले में साधु-संतों का आना शुरू हो गया है। वहीं घाटों पर अव्यवस्थाओं से साधु-संत नाराज हैं। घाट पर पहुंचने का रास्ता खराब होने से वहां पहुंचना मुश्किल हो रहा है। वहीं शौचालय और प्रकाश की व्यवस्था नहीं है।
15 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले रामनगरिया मेला को लेकर साधु-संत व्यवस्था जमाने के लिए पहले से आना शुरू कर देते हैं। घाटों पर संतों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, ढाई घाट पहुंचे मेरापुर के बाबा भीमदास, ब्रज बैरागी वाले भूमि स्वरूप और रामगिरी बाबा, अशोक दास सहित कई साधुओं ने ढाई घाट पर डेरा डाल दिया है।

इनके पहुंचने के बाद भी कोई व्यवस्था है। ढाई घाट पर लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ढाई घाट पर साधुओं ने बताया कि हम सभी दो-तीन दिन से यहां आए हुए हैं। अभी भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
रात में पुलिस भी गश्त करने नहीं आती है। इससे उन्हें असुरक्षा महसूस हो रही है। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पिकेट और रात की गश्त को बढ़ाया गया है। घाटों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।रिपोर्ट क्षेत्रीय संवाददाता शमशाबाद प्रशांत 151186595
