7k Network

फर्रुखाबाद में कांवड़ मेला क्षेत्र की सफाई को महाअभियान, 50 कर्मचारी लगे


hallabolnewsliveश्रद्धा शुक्ला क्षेत्रीय संवाददाता कमालगंज

यूपी फर्रुखाबाद।कमालगंज। तीर्थनगरी श्रृंगीरामपुर में महाशिवरात्रि मेले में बुधवार तड़के तीन बजे तक कांवड़ यात्रियों के गंगाजल भरकर ले जाने का सिलसिला चलता रहा। इसके बाद गंगा स्नान के लिए क्षेत्रीय मेला शुरू हो गया। इस दौरान पंचायतीराज विभाग के 50 कर्मचारियों ने मेला क्षेत्र में सफाई का महाअभियान शुरू किया।

महान ऋषि श्रृंगी की तपोभूमि श्रृंगीरामपुर में वैसे तो 21 फरवरी से महाशिवरात्रि मेला शुरू हो गया, लेकिन 23 से 25 फरवरी तक 24 घंटे मेला चला।कांवड़ यात्रियों की कतारें किसी भी समय नहीं टूटीं। गंगा घाट पर दुकान लगाने वाले व्यापार मंडल के हर्षित गुप्ता ने बताया कि गंगा घाट पर गंगा किनारे दो किलोमीटर में मेला लगा था।

महाकुंभ मेला व बोर्ड परीक्षाओं के बावजूद करीब 10 लाख कांवड़ यात्रियों का आगमन हुआ। ग्राम प्रधान पिंटू यादव ने बताया कि अभी पंचायतीराज विभाग के सफाईकर्मी लगे हैं। जरूरत पड़ने पर प्राइवेट लोग भी लगा लिए जाएंगे।उन्होंने बताया कि सोमवार व मंगलवार को जबरदस्त भीड़ से श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 लाख के करीब हो जाने का अनुमान है।

सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विमल वाल्मीकि ने बताया कि गंगा किनारे के घाटों, रामलीला मैदान, भंडारा क्षेत्र, स्कूल क्षेत्र में सफाई की गई।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network