मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए बदमाशों ने खुद को पुलिस का सीओ बताकर तलाशी लेने की बात कहकर नकदी और जेवरों का बक्सा लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी

मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के रामपुर जोगराज की निवासी सरला देवी पत्नी स्वर्गीय सुदेश, अपने घर में बेटी मोना के साथ सो रही थी। तभी तीन बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस आए। पीड़ित सरला देवी ने बताया कि दो बदमाशों ने सीने पर तमंचा रख दिया और दूसरे कमरे में रखा बक्सा ले जाने लगे।

सरला देवी चिल्लाई तो बदमाश ने हवाई फायर कर दिया और कहा मैं पुलिस में सीओ हूं, घर की तलाशी ले रहा हूं। वारदात के दौरान एक बदमाश गेट पर खड़ा रहा। सरला देवी ने बताया कि बक्से में सोने-चांदी के जेवर समेत 30 हजार नकद लेकर बदमाश फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर कार्रवाई तेज कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मौके पर जाकर छानबीन की गई है। फायरिंग की घटना नहीं हुई है। चोरों ने बक्सा कुछ ही दूरी पर फेंक दिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
