7k Network

फर्रुखाबाद में संस्कृत बोर्ड परीक्षा में पहले दिन ही 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित


मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में पहले दिन ही 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा संपन्न कराई गई। कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र की निगरानी की गई।

संस्कृत बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में डीपीवीपी विद्यालय फर्रुखाबाद को केंद्र बनाया गया है। जनपद में सन्यास आश्रम समेत तीन संस्कृत विद्यालय हैं। इनमें पूर्व मध्यमा (कक्षा 10) व उत्तर मध्यमा (कक्षा 12) के 41 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। गुरुवार को सुबह की पाली में पूर्व मध्यमा व दोपहर की पाली में उत्तर व पूर्व मध्यमा की अनिवार्य संस्कृत विषय की परीक्षा थी। परीक्षा से पहले ही परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंच गए।

मुख्यगेट पर तलाशी के बाद उन्हें प्रवेश करने दिया गया। दो कमरों में परीक्षा कराई गई। कक्ष निरीक्षक कक्षा कक्षों में घूम-घूमकर निरीक्षण करते रहे। जिला कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा केंद्र की निगरानी की गई।
सहायक जिला कंट्रोल रूम अधिकारी आरडी यादव ने बताया कि सुबह की पाली में पूर्व मध्यमा में पंजीकृत 33 परीक्षार्थियों में 17 परीक्षा देने आए। उत्तर मध्यमा प्रथम में पंजीकृत चार में तीन बच्चों ने इम्तिहान दिया। दोपहर की पाली में उत्तर मध्यमा में पंजीकृत चार परीक्षार्थियों में एक अनुपस्थित रहा। उन्होंने बताया कि कुल 18 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network