7k Network

यूपी: मंगलवार से प्रदेश में चलेंगी पछुआ हवाएं, कई जिलों में बढ़ा तापमान, वाराणसी रहा सबसे गर्म जिला


सार :यूपी में सोमवार को रूखी हवाएं चलीं। इससे कई जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में पछुआ हवाएं चलेंगी।

मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को दिन भर 35 से 40 किमी तेज रफ्तार से रूखी उत्तरी पछुआ हवाएं चलीं। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पछुआ हवाओं में और तेजी देखने को मिलेगी। इनकी रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे तक जाने के आसार हैं। हवाओं की रफ्तार थमने के बाद धूप की तल्खी बढ़ेगी और गर्माहट बढ़ेगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पहाड़ों से आ रही इन उत्तरी पछुआ हवाओं के जोर से अगले दो दिन धूप की तल्खी में कमी आएगी और पारे में हल्की गिरावट की उम्मीद है। बृहस्पतिवार से हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ेगी और पारा फिर से चढ़ना शुरू होगा। सोमवार को 31.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ वाराणसी प्रदेश में सबसे गर्म रहा।

पछुआ से बेहतर हुआ शहर का माहौल
राजधानी में पिछले दो दिनों से चल रही तेज रफ्तार पछुआ के जोर से हवा की सेहत तो सुधरी ही है, दिन व रात के पारे ने भी गोता लगाया है। साथ ही एक बार फिर से सुबह- शाम की हवा में गुलाबी ठंड घुली महसूस होने लगी है। वहीं लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुधर कर 90 यानी हरे श्रेणी में पहुंच गया जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है।

हालांकि यह राहत फिलहाल दो दिनों के लिए ही है। पछुआ की रफ्तार थमते ही गर्मी एक बार फिर मुंह उठाएगी और तापमान में इजाफा होगा। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को इन हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक चले जाने के आसार हैं। रफ्तार थमने के बाद धूप तीखी होगी और गर्माहट बढ़ेगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक हाल ही में गुजरे पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी में पहाड़ों से उत्तरी पछुआ हवाएं आ रही हैं। के जोर से अगले दो दिन धूप की तल्खी में कमी आएगी और पारे में हल्की गिरावट की उम्मीद है। बृहस्पतिवार से हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ेगी और पारा फिर से चढ़ना शुरू होगा। सोमवार को 0.8 डिग्री की गिरावट के साथ दिन का पारा 30 डिग्री और रात का पारा 3.1 डिग्री सेल्सियस गिरकर 12.9 डिग्री पर आ गया।

पछुआ के जोर से सुधरी लखनऊ की हवा
तेज रफ्तार हवाओं के असर से सोमवार को राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुधर कर 90 यानी हरे श्रेणी में पहुंच गया। लखनऊ के छह वायु गुणवत्ता मापक स्टेशनों में से गोमतीनगर, बीबीएयू, कुकरैल और तालकटोरा की हवा हरे यानी स्वास्थ्य के लिए अच्छे श्रेणी में रहा।अलीगंज व लालबाग की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में देखने को मिली।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network