यूपी फर्रुखाबाद। जनपद के थाना मऊ दरवाजा अंतर्गत ग्राम नटवारा निवासी सर्वेश कुमार पुत्र तेजराम ने अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को दिया प्रार्थना पत्र जिसमें कहा गया है कि गांव के दबंग कोटेदार से प्रार्थी का विवाद न्यायालय में चल रहा है जिस कारण प्रार्थी से उपरोक्त कोटेदार रंजिश मानता है प्रार्थी को उपरोक्त कोटेदार आराम सिंह यादव पुत्र अलबेले सिंह ने अपने हाथों से सरकारी असला खैरिवन कार्बाइन लेकर कहा कि साले चमट्टे मेरे खिलाफ सारे मुकदमे वापस ले लो वरना तेरे ऊपर पूरी कारवाइन खाली कर देंगे। प्रार्थी ने जब उपरोक्त कोटेदार के खिलाफ थाने में शिकायत दी तो कोई कार्रवाई नहीं की गई।
