7k Network

फर्रुखाबाद में सरसों के तेल, खोया, पनीर सहित खाद्य पदार्थों के 12 नमूने लिए


मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। होली को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान सरसों के तेल, खोया, पनीर सहित खाद्य पदार्थों के 12 नमूने लिए। मिलावट की आशंका पर 60 किलो तेल सीज किया गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, विनोद कुमार, डॉ. शैलेंद्र रावत व अरुण कुमार मिश्र के साथ छापा मारा। उन्होंने कायमगंज क्षेत्र के कुंवरपुर इमलाक रायपुर स्थित कृपाल सिंह की दुकान से सरसों के तेल का नमूना लिया। मिलावट के शक में 60 किलो तेल सीज कर दिया। कायमगंज के मोहल्ला काजम खां में श्योराज सिंह यादव की दुकान से बर्फी, रेलवे रोड तांगा स्टैंड के पास स्थित बालकिशन गुप्ता की शिवा एजेंसी से इंस्टेंट डेयरी पाउडर व सरसों के तेल का, गांजा-भांग वाली गली में गौतम राजपूत के उत्तम स्वीट्स से खोया, अवधेश कुमार दुबे के मिष्ठान भंडार से पनीर, राजीव कुमार की दुकान से छेना, अशोक कुमार गुप्ता की दुकान से बर्फी का नमूना लिया।

रेलवे रोड स्थित ऋषभ गुप्ता के राज ट्रेडर्स से मैदा, चिलांका स्थित समर सिंह की दुकान से खोया, करनपुर गंगतारा मंझना स्थित कन्हैयालाल की दुकान से क्रीम व खोया का नमूना लिया। टीम के छापे से दुकानदारों में खलबली मची रही। कई दुकानदार शटर गिराकर खिसक गए। सहायक आयुक्त खाद्य अजीत कुमार ने बताया कि नमूनों की प्रयोगशाला में जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network