ज्योति सिन्हा सह संपादक
यूपी फर्रुखाबाद। नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में 2.60 करोड़ से विकास कार्य और सुंदरीकरण कराया जाएगा। 8.36 लाख से रोहिला चौराहा चमकेगा। 4.90 लाख से त्यागी जी महाराज आश्रम का सुंदरीकरण होगा। इसके लिए नगर पंचायत की कार्ययोजना बनकर तैयार हो गई है।
नगर निकायों में विकास कार्यों को गति देने के लिए नए वित्तीय वर्ष में कार्य योजना तैयार कर ली गई है। मोहम्मदाबाद नगर पंचायत में दो करोड़ 60 लाख रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। त्यागी जी महाराज के आश्रम के कायाकल्प पर 4.90 लाख व रोहिया चौराहे के सुंदरीकरण पर 8.36 लाख खर्च करने की योजना है।
अनटाइड ग्रांट से मोहल्लों में नाला निर्माण, सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। शनिदेव महाराज मंदिर पर इंटरलॉकिंग कराई जाएगी। वार्ड नंबर पांच में 12.83 लाख से स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। अन्य वार्डों में 5.26 लाख हाईमास्ट लाइट चमकेगी। टाइड ग्रांट से 55 हैंडपंप रिबोर पर 37.55 लाख खर्च होंगे।
नौ लाख से एक टैंकर खरीदने के साथ ही ठंडा पानी मुहैया कराने के लिए पांच स्थानों पर वाटरकूलर लगाए जाएंगे। कस्बे में स्वच्छता के लिए 6 सीट का मोबाइल शौचालय, 20 लीटर के 900 डस्टबिन, लोडर, मिनी ट्रैक्टर-ट्राॅली व शव वाहन खरीदने की तैयारी है। नगर पंचायत की ओर से विकास कार्यों की कार्ययोजना बनकर तैयार है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी में यह कार्ययोजना पास होने के बाद विकास कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।
