7k Network

फर्रुखाबाद में पारा पहुंचा 41 डिग्री, लोहिया अस्पताल में बिजली गायब, मरीज बिलबिलाए


मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। शनिवार को पारा 41 डिग्री पहुंच गया। इसी दौरान बिजली गुल होने से जहां भर्ती मरीज गर्मी से बिलबिलाते रहे, वहीं कर्मचारी मोबाइल की रोशनी में काम करने को मजबूर हो गए। जेनरेटर न चलने से अस्पताल के कई विभागों में काम खासा प्रभावित रहा। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

तापमान में तेजी से उतार चढ़ाव आ रहा है। शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंचा। शहर के अधिकांश हिस्सों में दोपहर बाद तक बिजली गुल रही। लोहिया अस्पताल में बिजली गुल होने के दौरान जेनरेटर नहीं चलाया गया। ऐसे में वार्डों में भर्ती मरीज गर्मी से परेशान रहे। कुछ मरीज बेड से उठने को मजबूर हो गए। ओपीडी में डॉक्टरों के इंतजार में बैठे मरीजों को पंखे के हवा नसीब नहीं हुई। बिजली गुल होने से डॉक्टरों के कमरों में एसी बंद हो गए, तो पंखों में ही काम चलाया गया। इमरजेंसी में भी मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सीटी स्कैन यूनिट के प्रतीक्षालय में मरीज अंधेरे में बैठने को मजबूर हो गए।पंजीकरण काउंटर पर बैठने वाली महिला कर्मचारी मोबाइल की रोशनी में मरीजों की पत्रावली रजिस्टर में चढ़ाती दिखी। पंजीकरण के बाद सीटी स्कैन मशीन चलाने के लिए जेनरेटर की आपूर्ति बहाल कर दी गई। बिजली न आने के दौरान सबसे अधिक वार्डों में भर्ती मरीजों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद आपूर्ति बहाल होने पर राहत मिली।
———
इमरजेंसी में ईएमओ की कुर्सी के पास भर रहा पानी
इमरजेंसी में ईएमओ और फार्मासिस्ट की कुर्सी के पास एक विंडो एसी लगी है। करीब पांच दिन से इस एसी से निकलने वाला पानी कमरे में ही आ रहा है। इसमें आई दिक्कतों को सही करने के लिए कई बार अस्पताल के बिजली विभाग को शिकायत की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। पानी कई बार इमरजेंसी के बाहर तक आ जाता हैै। इससे तीमारदारों के फिसल कर गिरने का अंदेशा बना रहता हैै।


गर्मी अधिक होने की वजह से बिजली कटौती बढ़ गई है। बिजली जाते ही जेनरेटर चलाए जाते हैं।लोड अधिक होने की वजह से वार्डों में जेनरेटर की बिजली आपूर्ति नहीं दी जा सकती। अस्पताल के किसी भी विभाग ने जेनरेटर न चलने की शिकायत नहीं की। – डॉ. अशोक प्रियदर्शी, सीएमएस, लोहिया पुरुष अस्पताल

अबतक कि सबसे बड़ी खबर :-*केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत दो पर एफआईआर, प्रवेश-पत्र न देने पर 12वीं के छात्र ने लगाई थी फांसी – Halla Bol News Live*

केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत दो पर एफआईआर, प्रवेश-पत्र न देने पर 12वीं के छात्र ने लगाई थी फांसी

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network