मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक
यूपी फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मंझोला निवासी जयवीर कोरी की पत्नी रुचि (37) पिछले रविवार को लापता हो गई थी। मंगलवार को पति ने गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार को गांव के कुछ बच्चों ने गांव के पास नाले में शव पड़ा देखा।
सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव नाले से बाहर निकाला। महिला के हाथों पर जलने जैसे निशान होने से बिजली का करंट लगने की आशंका जताई जा रही है। नाले के ऊपर बिजली की लाइन गुजरी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
