7k Network

यूपी की किन लड़कियों को मिलेगी स्कूटी, जानिए कौन होगा पात्र कौन नहीं


सार :नई योजना के तहत प्रदेश की लड़कियों को फ्री स्कूटी दी जाएगी. चलिए आपको बताते हैं. किन लड़कियों को नहीं मिलेगा इस योजना के तहत फ्री स्कूटी का लाभ.

मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी लखनऊ।देश भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. अलग-अलग लोगों की जरूरत के आधार पर सरकार अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है. देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार खास तौर पर महिलाओं के लिए और बच्चियों के लिए योजनाएं लेकर आती है.

केंद्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी खासतौर पर लड़कियों के लिए कई योजना चलाती है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी साल बजट सत्र में अपने प्रदेश की लड़कियों के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत प्रदेश की लड़कियों को फ्री स्कूटी दी जाएगी. चलिए आपको बताते हैं. किन लड़कियों को नहीं मिलेगा इस योजना के तहत फ्री स्कूटी का लाभ.

यूपी में लड़कियों के लिए रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना

उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2025 के अपने बजट में महिलाओं के लिए और लड़कियों के लिए बहुत सारी सौगाते दी हैं. यूपी सरकार ने 2025 के अपने बजट में प्रदेश की लड़कियों को स्कूटी देने का ऐलान किया है. बता दें सरकार की ओर से स्कूटी निशुल्क दी जाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना का ऐलान किया गया है.

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 20 फरवरी को बजट के दौरान इस योजना का ऐलान किया था. इस योजना के लिए सरकार की ओर से 400 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है. सरकार की ओर से मेधावी छात्राओं को यह फ्री स्कूटी दी जाएगी.

किन लड़कियों को मिलेगा लाभ?

यूपी सरकार की ओर से शुरू की गई इस नई योजना का मकसद लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है और इसके लिए उन्हें मदद देना है. बता दें उत्तर प्रदेश में आज भी ग्रामीण क्षेत्र की बहुत सी लड़कियां ऐसी है. जो दूर कॉलेज होने के चलते अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती हैं. उत्तर प्रदेश सरकार अब ऐसी मेधावी लड़कियों को स्कूटी देगी ताकि वह अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network