
सार :एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु काशी आएंगे। महाकुंभ का पलट प्रवाह भी जारी है। इसके मद्देनजर मंगलवार से बुधवार की रात तक 25 घंटे का रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु काशी आएंगे। महाकुंभ का पलट प्रवाह भी जारी है। इसके मद्देनजर मंगलवार से बुधवार की रात तक 25 घंटे का रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए आमजन के साथ ही भारी संख्या में साधु-संत आएंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक अखाड़ों के जुलूस निकलेंगे। इसके मद्देनजर मैदागिन से गोदौलिया चौराहे के बीच मंगलवार की रात 10 बजे से बुधवार की रात 11 बजे तक किसी भी प्रकार के वाहन की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इसी तरह मंगलवार की रात से बुधवार की रात तक काशी जोन के किसी भी थाना क्षेत्र में पैडल रिक्शा-मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे।

एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु काशी आएंगे। महाकुंभ का पलट प्रवाह भी जारी है। इसके मद्देनजर मंगलवार से बुधवार की रात तक 25 घंटे का रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि रूट डायवर्जन प्लान का पालन करें। इससे यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहेगी।
शहर के अंदर का रूट डायवर्जन प्लान
– कबीरचौरा से पियरी चौकी होते हुए बेनिया तिराहे की तरफ से तीन पहिया, चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे। दो पहिया वाहनों का संचालन होगा। इस रूट का इस्तेमाल एकल दिशा मार्ग के रूप में किया जाएगा।

– बेनिया पार्किंग से जो भी वाहन निकलेंगे, वह पियरी चौकी, कबीरचौरा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। किसी भी दशा में बेनिया तिराहे होकर लहुराबीर नहीं जाएंगे।
– रथयात्रा की तरफ से आने वाले ऑटो-ई रिक्शा गुरुबाग से दाईं तरफ मुड़कर नीमामाई होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। रामापुरा की तरफ ऑटो-ई रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा।
– भेलूपुर से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाली सड़क पर ऑटो-ई रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
– भेलूपुर से सोनारपुरा होकर गोदौलिया की तरफ जाने जाने वाली सड़क पर ऑटो-ई रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा।
– होटल ब्रॉडवे से अग्रवाल तिराहे की तरफ जाने वाली सड़क पर ऑटो-ई रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
– गुरुबाग तिराहा से रामापुरा की तरफ ऑटो-ई रिक्शा नहीं जा सकेंगे।

– बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहे, लंका से अस्सी की तरफ जाने वाली सड़क पर ऑटो-ई रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा।
– गोलगड्डा तिराहे से विश्वेश्वरगंज की तरफ जाने वाली सड़क पर ऑटो-ई रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा।
– भदऊंचुंगी से विश्वेश्वरगंज की तरफ जाने वाली सड़क पर ऑटो-ई रिक्शा नहीं जाएंगे।

– अमर उजाला तिराहे, जगतगंज से लहुराबीर होकर मैदागिन जाने वाली सड़क पर ऑटो-ईरिक्शा नहीं चलेंगे।
– लकड़मंडी तिराहे से संस्कृत विश्वविद्यालय के वीसी आवास जाने वाली सड़क पर भी ऑटो-ई रिक्शा नहीं चल सकेंगे।
जूना अखाड़े के जुलूस रूट पर ठेला भी नहीं लगेगा
– जूना अखाड़े के जुलूस रूट पर ठेला भी नहीं लगेगा। कोई वाहन खड़ा नहीं किया जा सकेगा। किसी दुकान को सामान नहीं रखने दिया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ की गई बैरिकेडिंग के अंदर से ही आमजन आएंगे और जाएंगे। जुलूस हनुमान घाट से निकलेगा, जो हरिश्चंद्र तिराहे से सोनारपुरा तिराहा, पांडेय हवेली, जंगमबाड़ी, गोदौलिया चौराहा से होते हुए विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार तक जाएगा।

पार्किंग स्थल
– हरहुआ बस पार्किंग रामेश्वर लॉन, रिंग रोड रामेश्वर लॉन के सामने (परमेश्वर धाम), कृषक इंटर कॉलेज हरहुआ, जगतपुर इंटर कॉलेज रोहनिया, संत रविदास मंदिर ग्राउंड विश्व सुंदरी पुल के नीचे, लंका मैदान रामनगर, रेलवे ग्राउंड लहरतारा, सर्व सेवा संघ का खाली मैदान, पानी की टंकी के नीचे खाली मैदान नमो घाट के बगल में, भदऊं चुंगी के दाईं तरफ रेलवे का मैदान, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय चौकाघाट के पास, कबीर मठ मैदान पिपलानी कटरा के पास, डीएवी कॉलेज लोहटिया के पास, ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड मोहनसराय, काशी विद्यापीठ और कटिंग मेमोरियल स्कूल।

कैंट बस अड्डे तक आएंगी सिर्फ 6 डिपो की सरकारी बसें
– सोनभद्र, विंध्यनगर, काशी, चंदौली और वाराणसी ग्रामीण, कैंट डिपो की बसों को मोहनसराय, चांदपुर, लहरतारा से होते हुए कैंट बस अड्डे तक आएंगी। कोई भी रोडवेज/प्राइवेट बस शहर के अंदर नहीं आएगी।
– आजमगढ़, जौनपुर और गाजीपुर की रोडवेज/प्राइवेट बसें हरहुआ से आगे नहीं जाएंगी। यहां से इलेक्ट्रिक सिटी बसें यात्रियों को लेकर हरहुआ से गिलट बाजार होते हुए छोटी कटिंग मेमोरियल तक आएंगी। वहीं, बसें यात्रियों को वापस लेकर हरहुआ भी जाएंगी। कटिंग मेमोरियल से श्रद्धालु ऑटो-ई-रिक्शा से गंतव्य को जाएंगे।
– सोनभद्र प्रयागराज, मिर्जापुर से आने वाली रोडवेज/प्राइवेट बसें मोहनसराय के पास ट्रांसपोर्ट नगर ग्रांडड में खड़ी होंगी। इलेक्ट्रिक सिटी बसें यात्रियों को लेकर चांदपुर तक आएंगी। यहां से ऑटो-ई-रिक्शा से यात्री गंतव्य को जाएंगे।
– जगतपुर इंटर कॉलेज, रोहनिया के आगे यूपी-65 के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन शहर के अंदर नहीं आएगा। वाहन जगतपुर इंटर कॉलेज में खड़े होंगे। यहां से ऑटो-ई-रिक्शा से यात्री गंतव्य को जाएंगे।
– अखरी बाईपास से यूपी-65 के अलावा रोडवेज/प्राइवेट बसें या चार पहिया वाहन शहर के अंदर नहीं आएगा। संत रविदास मंदिर ग्राउंड में वाहन खड़े होंगे। यहां से ऑटो-ई-रिक्शा से यात्री गंतव्य को जाएंगे।
