
hallabolnewsliveमितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। महाशिवरात्रि पर शहर से लेकर गांव तक स्थित शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा। शिव मंदिरों में भोर से लेकर देर रात तक बम बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। कांवड़ियों ने भी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

बुधवार सुबह चार बजे से ही रेलवे रोड स्थित प्रसिद्ध श्री पांडेश्वरनाथ मंदिर में महिलाओं और पुरुषों का पहुंचना शुरू हो गया। मंदिर के कपाट खुलते ही जल चढ़ाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने लाइन लगवाकर श्रद्धालुओं से जलाभिषेक करवाना शुरू करवाया।

सुबह करीब आठ बजे तक मंदिर के बाहर सड़क के दोनों और जल चढ़ाने के लिए भक्तों की लाइन नजर आई। इस दौरान कांवड़ियों ने भी पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। दोपहर बाद भगवान शिव जी का भव्य श्रृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर मनौती मांगी। देर रात पुजारी गोपाल शर्मा के नेतृत्व में चार पहर का पूजन शुरू किया गया।

वहीं मंदिर परिसर में ही बने श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम में भी रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान पुलिसबल भी मौजूद रहा। इसके साथ ही घुमना कोतवाली के पीछे स्थित श्री कोतवालेश्वरनाथ मंदिर, आवास विकास स्थित श्री भूतेश्वर नाथ मंदिर और पुराना कोठा पार्चा स्थित श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम और भैरवघाट स्थित श्री रामेश्वरनाथ मंदिर, पुठरी स्थित शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक बम बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। विमलेश मिश्र, सर्वेश शुक्ल, दिलीप भारद्वाज व सौरभ मिश्र आदि रहे।

जलाभिषेक कर चढ़ाया भांग-धतूरा, मत्था टेक मांगी मनौती
कंपिल/शमशाबाद/राजेपुर। महाशिवरात्रि के पर्व पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में भी पूजा करने के लिए भीड़ उमड़ी। शमसाबाद में भगवान शंकर-पार्वती की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली।
कंपिल कसबा स्थित रामेश्वरनाथ शिवालय में श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, दूध, दही व शहद आदि से जलाभिषेक किया। कालेश्वर नाथ मंदिर, पांडेश्वर नाथ मंदिर, कपिलमुनि आश्रम, चौमुखी नाथ मंदिर, भूतेश्वर नाथ समेत सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं।
शमसाबाद प्रतिनिधि प्रशांत के अनुसार गांव रोशनाबाद स्थित शिव मंदिर से भगवान शंकर व पार्वती की शोभायात्रा निकाली गई। मुख्यमार्गों से होती हुई शोभायात्रा वापस मंदिर पहुंची, जहां समापन हो गया। शैलेंद्र गंगवार उर्फ भल्लू, डॉ. प्रदीप गंगवार, पप्पू गंगवार, प्रभात कुमार, अशोक कुमार, संजू, शिवम, पवन और लालू गंगवार आदि रहे। उधर, श्री सिद्धि हनुमान कमेटी के तत्वावधान में ढाईघाट से कांवड़ा यात्रा निकाली गई। चौमुखी महादेव मंदिर में कांवड़ यात्रा का समापन किया गया। अनुज रस्तोगी, डॉ. हेमचंद्र राजपूत, अमरीश रस्तोगी, ऋतु रस्तोगी, सीता राजपूत, मोहिनी रस्तोगी, नूतन रस्तोगी व वंदना रस्तोगी रहे। राजेपुर प्रतिनिधि के अनुसार तुषौर स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर जलाभिषेक किया। पंच कुंडीय यज्ञ में ब्रह्मचारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने यज्ञ संपन्न कराया। मुख्य यजमान नरेंद्र सिंह व लाला सिंह आदि मौजूद रहे।
धूमधाम से मनाई महाशिवरात्रि

फर्रुखाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओम निवास जटवारा जदीद केंद्र पर बुधवार को 89वां शिव अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। केंद्र प्रभारी बीके शोभा ने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए उसके महत्व पर प्रकाश डाला। बीके पूनम, बीके एकता, वीरेंद्र सिंह राठौर, महेश पाल सिंह उपकारी, चित्रा अग्निहोत्री आदि रहे। वहीं मोहल्ला छावनी स्थित श्री महाकाल मंदिर में पुजारी अर्चना दीक्षित के नेतृत्व में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया।
