
hallabolnewsliveमितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। पांचाल घाट पुल की मरम्मत रविवार से शुरू होगी। इसके लिए बड़े वाहनों का रूट परिवर्तित किया गया है। वाहनों को मोड़ने के लिए चयनित स्थानों पर पुलिस तैनात रहेगी। हालांकि, छोटे वाहन पुल से निकलते रहेंगे। 31 मार्च तक रूट डायवर्जन लागू रहने के साथ ही इस अवधि में काम पूरा न होने पर जिलाधिकारी ने पीडी व सहायक अभियंता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दि है।

राष्ट्रीय राजमार्ग-730 सी (बेवर से अल्लाहगंज खंड) स्थित पांचाल घाट गंगा के पुल की मरम्मत के लिए दो मार्च से 31 मार्च तक भारी वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया गया है। इस संबंध में एआरटीओ कार्यालय में एआरटीओ सुभाष राजपूत व वीएन चौधरी ने बस व ट्रक चालकों की बैठक बुलाई। उन्हें रूट डायवर्जन के बारे में बताया।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने 31 मार्च तक रूट डायवर्जन करने के साथ ही एनएचएआई के अधिकारियों को काम में लापरवाही के लिए पहले से ही सतर्क कर दिया है। उन्होंने कहा कि दोबारा रूट डायवर्जन नहीं दिया जाएगा। इस अवधि में मरम्मत कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। काम अधूरा रहने पर पूरी तरह परियोजना निदेशक व सहायक अभियंता को दोषी मानते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
इन वाहनों को पुल से निकलने की छूट:पांचाल घाट पुल की मरम्मत के लिए 31 मार्च तक बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इस दौरान छोटे वाहन जैसे दो पहिया, कार, स्कूल बस, टैक्सी, एंबुलेंस सीधे पुल से होकर निकलते रहेंगे। इसके अलावा किसानों को राहत देने के लिए कृषि संबंधी फसल, आलू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली, खाद आदि से भरे वाहनों को प्रातः चार से सुबह आठ बजे तक ले जाने की अनुमति दी गई है।
इस तरह डायवर्ट होंगे वाहन
-छिबरामऊ से आने वाले व बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली व हरदोई जाने वाले भारी वाहनों को थाना जहानगंज क्षेत्र के बहोरिकपुर तिराहे से मोहम्मदाबाद, नवाबगंज, फैजबाग व शमसाबाद होते हुए डायवर्ट किया गया है।
-इटावा व मैनपुरी से आने वाले तथा बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली व हरदोई जाने वाले भारी वाहनों को थाना मोहम्मदाबाद के रोहिला चौराहे से नवाबगंज, फैजबाग व शमसाबाद होते हुए डायवर्ट किया गया है।
-जनपद शाहजहांपुर स्थित जरियनपुर चौराहे पर बदायूं, मुरादाबाद की ओर से आने वाले व फर्रुखाबाद आने वाले वाहनों को शमसाबाद, फैजबाग होते हुए डायवर्ट किया गया है।
-हरदोई, बरेली व शाहजहांपुर की ओर आने वाले भारी वाहनों को राजेपुर क्षेत्र के डबरी मोड़ से राजेपुर, अमृतपुर, जरियनपुर, शमसाबाद की ओर से निकाला जाएगा।

10 स्थानों पर लगाए गए संकेतक बोर्ड:गंगा पुल की मरम्मत के लिए भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। वाहन चालकों को इसकी जानकारी देने के लिए 10 प्रमुख स्थानों पर संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इसमें रोहिला चौराहा, बघार तिराहा, बहोरिकपुर चौराहा, शमसाबाद, नवाबगंज, राजेपुर, जमापुर मोड़, डबरी मोड़ आदि स्थानों पर संकेतक बोर्ड लगेंगे। इससे भारी वाहन चालकों को अपना रास्ता तय करने में आसानी हो सकेगी।
