
मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। आंगनबाड़ी भर्ती में 21 अभ्यर्थियों ने अभिलेखों का सत्यापन नहीं कराया। इससे उन्हें चार मार्च को विकास भवन सभागार में सत्यापन कराने का अंतिम मौका दिया गया है। इन अभ्यर्थियों के न पहुंचने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 162 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वरीयता क्रम के आधार पर करीब 500 आवेदकों के अभिलेखों का सत्यापन होना था। इसके लिए गठित आठ सदस्यीय कमेटी ने 17 से 20 फरवरी तक अभिलेखों का सत्यापन किया। इस दौरान ब्लॉक बढ़पुर से पूनम देवी, मोनी भास्कर, बबिता, दिव्या कनौजिया, डाली श्रीवास्तव, अपर्णा सिंह, काजल पांडेय, कमालगंज से कंचन कुमारी, प्रिया, मोहम्मदाबाद रुचि पाल, सोनी, पूजा, मीरा देवी, संध्या पाल, प्रतिभा यादव, नवाबगंज से खुशबू, जसोदा, श्रीदेवी, जसोदा, ज्योति, सूर्जा ने अपने अभिलेखों का सत्यापन नहीं कराया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 21 आवेदकों को 28 फरवरी को भी सत्यापन के लिए सूचना देकर बुलाया गया, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। चार मार्च को अंतिम माैका समझकर अभिलेखों का सत्यापन करा लें, अन्यथा उन्हें अनुपस्थित मानते हुए आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। वरीयता क्रम के आधार पर दूसरे अभ्यर्थियों के चयन पर कमेटी विचार करेगी।
