7k Network

अनिल कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को दिया प्रार्थना पत्र

hallabolnewsliveमितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। जनपद के थाना राजेपुर अंतर्गत ग्राम खंडोली निवासी अनिल कुमार सिंह ने फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें कहा गया है कि प्रार्थी कि कृषि भूमि गाटा संख्या 25 मौजा कनकापुर पूर्वी गोटिया में है प्रार्थी की भूमि पर सा खातेदार अवनीश शाक्य पुत्र शैतान सिंह शाक्य निर्माण कार्य करने लगा। प्रार्थी ने कहा कि बिना सरकारी बटवारा किए कैसे निर्माण कार्य शुरू कर दिया इसपर उसने कहा कि मेरे पास जिलाधिकारी की स्वीकृति है।

प्रार्थी ने उप जिलाधिकारी अमृतपुर के यहां जाकर जानकारी दी तो देखा कि न्यायालय में वाद संख्या
202003240302066 बुद्धिस्ट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सचिव एवं ग्राम सा धारा 80 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 में मेरी फर्जी कुट रचित शपथ पत्र दाखिल कर धारा 80 का आदेश कर लिया गया है जो न्यायालय को धोखा देकर कराया गया है।

प्रार्थी ने आदेश की सत्य प्रतिलिपि लेकर माननीय न्यायालय आयुक्त के विरुद्ध निगरानी दाखिल कर दी है। उक्त अवनी की शाक्य ने प्रार्थी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर आलोक अग्निहोत्री द्वारा शिनाख्त कराकर विनोद प्रकाश द्विवेदी से नोटरी कराकर उक्त कुटरचित दस्तावेज तैयार कराया है। उक्त व्यक्तियों का अपराध गंभीर है इन व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा कर मामले की विवेचना कराया जाना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network