7k Network

फर्रुखाबाद में मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की तलाशी, फिर मिला प्रवेश


यूपी फर्रुखाबाद। सॉल्वरों के लगातार पकड़े जाने के चलते यूपी बोर्ड परीक्षा में सोमवार को और अधिक सख्ती देखने को मिली। परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर ही गहनता से परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा रही है।

सचल दलों ने परीक्षा केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। कड़ाई के चलते हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 1265 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी।


रामानंद बालिका इंटर कॉलेज में मुख्यगेट पर शिक्षिकाएं छात्राओं की गहनता से तलाशी ले रही थीं। पहचान पत्र की गहनता से जांच की गई। शिक्षण सामग्री रखने वाले बैग को भी शिक्षक देख रहे थे। एक छात्रा की तलाशी में करीब 10 से 20 सेकेंड लग रहे थे। यही हाल जीजीआईसी व जीआईसी फतेहगढ़ में देखने को मिला।

जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह मोहम्मदाबाद व कायमगंज क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया। वहीं सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक एपी सिंह ने शहर के सेंटर देखे। कक्ष निरीक्षक कक्षों में घूम-घूमकर परीक्षार्थियों पर नजरें जमाए रहे।


जिला कंट्रोल रूम पर मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर भी केंद्रों पर चील की तरह नजरें जमाए रहे। जरा सी गड़बड़ी मिलने पर वे लोग केंद्र व्यवस्थापक को फोन कर व्यवस्था दुरुस्त करवा रहे थे।

जिला कंट्रोल रूम प्रभारी रामलखन पाल ने बताया कि सुबह हाईस्कूल संस्कृत विषय की परीक्षा में पंजीकृत 426 में 24 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट गणित में पंजीकृत 2992 में 106 व बायोलॉजी में पंजीकृत 13483 में 921 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोपहर की पाली में हाईस्कूल संगीत-वादन में सभी 22 छात्राएं परीक्षा देने आईं।

इंटरमीडिएट चित्रकला में पंजीकृत 2775 में 2561 ने परीक्षा दी।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network