7k Network

फर्रुखाबाद में कार व टेंपो की भिड़ंत में 10 घायल, एक की हालत गंभीर


प्रशांत क्षेत्रीय संवाददाता शमशाबाद

यूपी फर्रुखाबाद। जनपद के थाना शमसाबाद से शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें टेंपो सवार 10 लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने के चलते लोहिया अस्पताल रेफर किया गया।


जिला शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव ठिंगरी निवासी पंकज कुमार अपनी मां, पत्नी, छोटे भाई और बहनों के साथ अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पारोली में शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। शमशाबाद बस स्टैंड से सभी एक टेंपो पर सवार हुए। इसमें बरेली के महेश सिंह, साली स्नेह प्रभा और उसका तीन साल का नाती ओम भी बैठा था।

टेंपो जैसे ही ढाई घाट रोड पर पंजाब बैंक चौराहे के पास पहुंचा, तभी शाहजहांपुर की ओर से आ रही एक कार ने उसमें टक्कर मार दी। कार सवार कायमगंज चीनी मिल जा रहे थे। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

डॉक्टर ने महेश सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लोहिया रेफर कर दिया। थाना अध्यक्ष तरुण सिंह भदौरिया ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने कार और टेंपो को कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network