7k Network

फर्रुखाबाद में किशोरी की हत्या कर शव गायब करने का आरोप, परिवार फरार


दीक्षा सिंह क्षेत्रीय संवाददाता क़ायमगंज


यूपी फर्रुखाबाद। जनपद के थाना कायमगंज नगर के मोहल्ला नुनहाई में एक 16 वर्ष की किशोरी का रात के अंधेरे में शव ले जाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। मोहल्ले की महिलाओं का आरोप है कि एक परिवार ने किशोरी को मारकर रातों रात शव गायब कर दिया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

नगर के प्रमुख तंबाकू व्यवसायी के मुनीम मोहल्ला नुनहाई में रहते हैं। इसी मोहल्ले से सीसीटीवी फुटेज से निकाला हुआ एक वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हुआ है। इसमें एक बाइक पर कपड़े में लिपटा शव ले जाया जाता दिख दे रहा है। नगर व मोहल्ले में चर्चा है कि मुनीम ने अपनी पौत्री का शव रातों रात गायब कर दिया। शुक्रवार सुबह मंडी चौकी प्रभारी अवधेश सिंह जांच-पड़ताल के लिए पहुंचे, वहां महिलाओं की काफी भीड़ जमा हो गई। महिलाओं ने मुनीम पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इस परिवार में यह चौथा कांड है। यहां बहू, बेटी और बच्चों को हैवानियत का शिकार बनाया जाता है।

महिलाओं का कहना है कि ऐसे लोगों का मोहल्ले में रहना खतरनाक है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई जरूरी है। उनका कहना है कि मृतक किशोरी ने अपनी एक सहेली को बताया था कि उसकी हत्या हो सकती है। आरोप सही है या गलत यह जांच पर निर्भर करता है, मगर मोहल्ले की महिलाएं काफी घबराई हुई हैं और मामले का खुलासा करने की मांग कर रही हैं। इधर, गुरुवार शाम से किशोरी का परिवार भी लापता हो गया। पुलिस पूछताछ कर वापस चली गई। मोहल्ले की महिलाओं का कहना है कि किशोरी को न्याय दिलाने के लिए वे सभी महिलाएं लिखित में भी शिकायत करेंगी।

प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि मामले में जो बातें कही जा रही हैं। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्रकरण की जांच कराई जाएगी।इसके बाद आवश्यक कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network