7k Network

पुलिस ने घेराबंदी कर चोरी के जेवर सहित तीन महिलाओं को पकड़ा


मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। जनपद के थाना शमशाबाद क्षेत्र के सर्राफा दुकान से चुराए गए जेवरों समेत तीन महिलाओं को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। पुलिस ने नकदी व जेवरात बरामद कर लिए। महिलाओं को जेल भेज दिया है।

नगर पंचायत के मोहल्ला दुबे निवासी शिशिर रस्तोगी की मुख्य बाजार में सर्राफा की दुकान है। पांच मार्च को तीन महिलाएं सोने की अंगूठियां लेकर चंपत हो गई थीं। शिशिर रस्तोगी ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।


सात मार्च को मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी व थानाध्यक्ष तरुण सिंह भदौरिया ने पुलिसबल के साथ कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर गोविंदपुर चौराहे के पास से तीन महिलाओं को पकड़ लिया। पूछताछ में महिलाओं ने अपने नाम अमरजा खान पत्नी इमरान, शबाना पत्नी सब्बू और निशा पत्नी नसीब निवासी मसूदपुर थाना उसैत जनपद बदायूं बताए।

महिलाओं के पास चार सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, तीन चांदी की अंगूठियां, पांच नाक के फूल, एक सोने का कंगन, एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी कुंडल, मोबाइल व 1150 रुपए पुलिस ने बरामद किए। थानाध्यक्ष तरुण सिंह भदौरिया ने बताया कि तीनों महिलाओं को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network