मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली के मोहल्ला खटकपुरा निवासी शहजाद (18) बैंड बजाने का काम करता था। उसे घर से दोपहर दो बजे एक युवक बुलाकर ले गया। शाम चार बजे के करीब शव लाल सराय पानी की टंकी के पास फंदे पर लटका मिला।


सूचना पर पहुंचे छोटे भाई सादाब, बुआ रिहाना आदि ने लोगों के सहयोग से फंदे से उतारा। जीवित होने की आस में लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर शव मोरचरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी।
भाई सादाब और बुआ रिहाना ने बताया कि एक युवक 28 हजार रुपये का कई साल से मनमाना ब्याज वसूल रहा था। जब भी शहजाद विरोध करता, तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। वही युवक उसे घर से बुलाकर ले गया था। गाली गलौज करते उसकी बहन ने सुना था। उसी ने घटना को अंजाम दिया है। मां नसीमा बेगम और पांच बहनें हैं। इंस्पेक्टर राजीव पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
