7k Network

फर्रुखाबाद में निरस्त 390 आवेदन की दोबारा जांच कराएं


मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा की। इस दौरान 390 आवेदन निरस्त करने की जानकारी पर उन्होंने दोबारा जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही कमियों को दूर कर दोबारा आवेदन कराने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को समीक्षा के दौरान जीएम डीआईसी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में जिले का 1000 का लक्ष्य है। इसमें अब तक कुल 1037 आवेदन किए गए हैं। इनमें 314 स्वीकृत किए गए और 333 आवेदन अभी स्वीकृति के लिए लंबित हैं। 390 आवेदन निरस्त हुए हैं। इसमें बताया गया कि कई आवेदनों में दस्तावेज संबंधी कमियां थीं तो कई में फार्म गलत भरे गए थे।

इस पर जिलाधिकारी ने निरस्त आवेदनों की दोबारा करने कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बैंक स्वीकृत आवेदनों पर दो दिन में ऋण वितरण किया जाए। लंबित आवेदनों का शीघ्र ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीसी मनरेगा रणजीत कुमार, उपायुक्त उद्योग जौहरी, एलडीएम वीडी वर्मा, बैंक अधिकारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network