मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक
यूपी फर्रुखाबाद। नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार को शहर के पॉश एरिया में ग्राम विकास अधिकारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाश हवा में तमंचा लहराते भाग गए। सरेराह हुई इस वारदात के बाद इलाके में खलबली मच गई। फायरिंग होता देख पड़ोस की दुकान पर खड़े ग्राहक अंदर दुबक गए।
कोतवाली फतेहगढ़ के जेएनवी रोड पर तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। जेएनवी रोड पर भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर के घर के सामने ग्राम विकास अधिकारी अमित शुक्ला का घर है। उनकी तैनाती कमालगंज ब्लॉक में है। सोमवार शाम तीन नकाबपोश बाइक सवार आए और दरवाजे पर फायरिंग कर भाग गए।

अमित शुक्ला ने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ग्राम विकास अधिकारी के बेटे विराट शुक्ला से पूछताछ कर रही है। अमित शुक्ला ने बताया कि कुछ दिन पहले एक शादी समारोह में बेटे से कुछ युवकों का झगड़ा हुआ था। उसी बात को लेकर आए दिन युवक गालीगलौज करते हैं।
फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान करने और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है,ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके। इस फायरिंग से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि फायरिंग का कारण का पता किया जा रहा है।
