7k Network

फर्रुखाबाद में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन में पूर्व राज्यमंत्री बरी


मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में पूर्व राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव को न्यायाधीश ने दोष मुक्त कर दिया है। दोष मुक्त होने के बाद पूर्व राज्यमंत्री ने न्यायपालिका का धन्यवाद दिया।

2017 के विधानसभा चुनाव में अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह यादव के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का मुकदमा तत्कालीन एसआई अतुल कुमार लखेरा ने फतेहगढ़ कोतवाली में दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि 27 जनवरी 2017 को समाजवादी पार्टी से अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह यादव समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने आए थे। कलक्ट्रेट परिसर की 100 मीटर सीमा में वह समर्थकों के साथ घुस आए। इस दौरान जुलूस व नारेबाजी भी की गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की।

विवेचक ने विवेचना पूरी कर नरेंद्र सिंह यादव के खिलाफ न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया। मामले की सुनवाई एमपीएमएलए कोर्ट में चल रही थी। न्यायाधीश ज्ञानेंद्र कुमार ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी। साक्ष्य न मिलने पर सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री रहे नरेंद्र सिंह यादव को दोष मुक्त कर दिया गया।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network